DELHI:इंडियन नेवी में अग्निवीर बनने का मौका, कल से भरे जाएंगे एप्लिकेशन फॉर्म 

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update

DELHI:इंडियन नेवी में अग्निवीर बनने का मौका, कल से भरे जाएंगे एप्लिकेशन फॉर्म 

New Delhi.अग्निपथ स्कीम (Agneepath Scheme) के तहत इंडियन नेवी (Indian Navy) में अग्निवीरों (fire fighters) की भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए एप्लिकेशन फॉर्म (application form) 15 जुलाई 2022 से शुरू हो जाएंगे। इंडियन नेवी में  कुल 28 वैकेंसी निकली है। 





यहां करें आवेदन





कैंडिडेट्स 15 जुलाई से ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते है। एसएसआर कोर्स (SSR Course) नवंबर में शुरू होगा।





Qualification





इंडियन नेवी में अग्निवीर एसएसआर (SSR) के लिए उम्मीदवार  12वीं पास और एमआर (MR) के लिए 10वीं पास होना जरुरी है। तभी वे इव पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।





उम्र और शारीरिक योग्यता





इसके लिए 17 साल से 23 साल तक के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते है।  बता दें 23 साल की उम्र सिर्फ इस साल के लिए है,अगले साल से यह 21 साल ही होगी। कैंडिडेट्स न्यूनतम हाइट 157 सेंटीमीटर होनी चाहिए।





सिलेक्शन प्रक्रिया





कैंडिडेट्स का सिलेक्शन  रिटन एग्जाम (written exam),फिर फिजिकल एग्जाम (physical exam) और मेडिकल टेस्ट (



medical test) के माध्यम से होगा।





ऐसे करें अप्लाई







  • ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाए



  •  लॉग इन करें  


  • अप्लाई पर क्लिक कर 


  • फॉर्म भरे 


  • डॉक्यूमेंट अपलोड


  • फीस का भुगतान कर सबमिट  करें








  •  



    indian navy new delhi agneepath scheme अग्निपथ स्कीम भर्ती Jobs Application Form Written Exam fire fighters physical exam इंडियन नेवी अग्निवीरों आवेदन की प्रक्रिया एप्लिकेशन फॉर्म