महंत नरेंद्र गिरि मामले में दर्ज हुई चार्जशीट: 3 लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप

author-image
एडिट
New Update
महंत नरेंद्र गिरि मामले में दर्ज हुई चार्जशीट: 3 लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप

प्रयागराज. केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने महंत नरेंद्र गिरि (Mahant Narendra Giri) मौत के मामले में शनिवार को आरोपी आनंद गिरि (Anand Giri) और अन्य के खिलाफ चार्जशीट (Chargesheet) दाखिल की है। महंत नरेंद्र गिरि 20 सितंबर को प्रयागराज (Prayagra) में अपने आश्रम में मृत पाए गए थे। महंत नरेंद्र गिरि की मौत के मामले की जांच में जुटी सीबीआई की टीम ने शुक्रवार को आनंद गिरि का वॉइस सैंपल लिया था। जेल में पहुंचकर सीबीआई की टीम ने विशेषज्ञों की मदद से उसकी आवाज की रिकॉर्डिंग की, जिसे अब जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा जाएगा। दो अन्य आरोपियों आद्या प्रसाद तिवारी व संदीप तिवारी का वॉइस सैंपल भी जल्द ही लिए जाएंगे।

चार्जशीट में दर्ज धाराएं

आरोपियों पर आईपीसी की धारा 306 और 120-बी के तहत चार्जशीट दाखिल की गई है। यह आरोपपत्र सीजेएम कोर्ट प्रयागराज में दाखिल किया गया है। अभी ये तीनों आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं। जज ने इस आरोपपत्र का संज्ञान लिया है। मामले में अगली सुनवाई 2 दिसंबर को निर्धारित की गई है। 

सच्चाई सामने आ जाएगी

सीबीआई पिछले हफ्ते आनंद गिरि (Mahant Anand Giri) को हरिद्वार लेकर पहुंची थीं, जहां उसका आश्रम बन रहा है। उसके लैपटॉप, आईपैड और अन्य जरूरी उपकरणों से केंद्रीय जांच एजेंसी के हाथों अहम सबूत मिलने की संभावना के बाद यह कदम उठाया गया था। सीबीआई आनंद गिरि को प्रयागराज से हवाई जहाज़ से लेकर देहरादून पहुंची थी और उसके बाद सड़क के रास्ते हरिद्वार में उनके आश्रम लेकर आई। आनंद गिरि ने कहा था कि सीबीआई को अपना काम करने दीजिए। सच्चाई सामने आ जाएगी। 

क्या है, पूरा मामला

गौरतलब है कि महंत नरेंद्र गिरि 21 सिंतबर को प्रयागराज में अपने बाघम्बरी मठ में मृत पाए गए थे। उन्होंने कथित तौर पर अपने सुसाइड नोट में लिखा था कि आनंद गिरि की वजह से ही वो खुदकुशी कर रहे हैं। सुसाइट में लिखा था, हरिद्वार से उन्हें किसी ने बताया है कि आनंद गिरि कंप्यूटर की मदद से किसी लड़की या महिला के साथ उनकी तस्वीर ग़लत काम करते हुए तैयार कर वायरल करने वाला। इसलिए मैं खुदकुशी कर रहा हूं। अगर ऐसी कोई तस्वीर या वीडियो है तो वह हरिद्वार में ही हो सकती है। 

CBI Prayagraj Anand Giri Chargesheet Mahant Narendra Giri