Tamil Nadu Rainfall: रनवे पर पानी देख चंद मिनट पहले पायलेट ने टाली लैंडिंग, 429 पैसेंजर्स की बची जान

author-image
एडिट
New Update
Tamil Nadu Rainfall: रनवे पर पानी देख चंद मिनट पहले पायलेट ने टाली लैंडिंग, 429 पैसेंजर्स की बची जान

तमिलनाडु में बारिश का कहर जारी है। आलम ये है कि सड़क, गली-मोहल्लों से लेकर एयरपोर्ट और रिहायशी इलाकों तक में पानी जमा हो गया है। गुरुवार को चेन्नई एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया। एयर इंडिया की फ्लाइट को पायलट ने लैंडिंग के चंद मिनट पहले चेन्नई की बजाय हैदराबाद की तरफ मोड़ दिया

पायलेट की सूझबूझ से टला हादसा

रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली से चेन्नई के लिए चली एयर इंडिया की फ्लाइट एयरपोर्ट पर लैंड करने वाली थी। विमान में 429 लोग सवार थे। फ्लाइट चेन्नई एयरपोर्ट पर उतरने ही वाली थी कि अचानक करीब 50 मीटर की दूरी से पायलट ने देखा कि रनवे पर पानी भरा हुआ है। पायलट और को-पायलट ने फौरन विमान की लैंडिंग टालते हुए उसे हैदराबाद की ओर मोड़ दिया।

भारी बारिश से बिगड़े हालात
तमिलनाडु में बारिश से अब तक 14 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं कई लोगों के लापता होने की भी खबर है।मौसम विभाग ने 20 जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया है।डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने 6 जिलों में बाढ़ की चेतावनी दी है। 

Air India plane Tamilnadu cheenai rainfall airport accident plane accident