छात्रा की वेदना: सुसाइड नोट में लिखा- बेटियां अब बस मां की कोख और कब्र में ही सुरक्षित

author-image
एडिट
New Update
छात्रा की वेदना: सुसाइड नोट में लिखा- बेटियां अब बस मां की कोख और कब्र में ही सुरक्षित

'न तो शिक्षकों पर भरोसा करो और न ही रिश्तेदारों पर, लड़कियों के लिए बस अब मां की कोख और कब्र ही सुरक्षित रह गई है' ये लाइन है 11वीं क्लास में पढ़ रही एक लड़की की, जिसने न जाने कितनी हताशा और पीड़ा झेलने के बाद 18 दिसंबर को आत्महत्या (Suicide) कर ली। पुलिस के मुताबिक लड़की 11 वीं क्लास में पढ़ती थी। उसके पेरेंट्स चेन्नई(Chennai suicide) के बाहरी इलाके में रहते हैं। शनिवार को फंदे पर लटका उसका शव मिला। पेरेंट्स ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है।

सुसाइड नोट में लिखा Stop sexual harassment

Stop Sexual Harrasment इन शब्दों के साथ इस सुसाइड नोट (Suicide note) की शुरूआत होती है। लड़की ने नोट में हताशा जाहिर करते हुए लिखा कि अब वो और बर्दाश्त नहीं कर सकती है। लड़की ने लिखा है कि वो इतनी दर्द में है कि उसे कोई ढांढस भी बंधा नहीं सकता। अब पढ़-लिख पाने की क्षमता उसके अंदर नहीं रह गई है, उसे बार-बार बुरे सपने आते हैं, जिसके कारण वो सो भी नहीं पाती है।

पुलिस कर रही है जांच

शनिवार को इस केस की जांच के लिए मांगडू(Mangadu) पुलिस ने 4 स्पेशल टीम बनाई है। ये टीम बच्ची की फोन डिटेल समेत कई चीजों की जांच कर रही है। लड़की के नंबर पर जिनके कॉल बार-बार आए हैं, पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। लेकिन अभी तक सुसाइड की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Mangadu viral suicide note Chennai suicide stop sexual harassment SUICIDE