छत्तीसगढ़: घरों में तोड़फोड़ के बाद जंगल में बेहोश मिले 7 हाथी, कीटनाशक पीने का शक

author-image
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़: घरों में तोड़फोड़ के बाद जंगल में बेहोश मिले 7 हाथी, कीटनाशक पीने का शक

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के जंगल में 7 हाथियों के बेहोश होने की खबर। इनमें से 3 की हालत गंभीर बताई गई है। सूत्रों के मुताबिक जिले के शिव बहरा गांव में रविवार रात को 30 हाथियों का झुंड पहुंचा था। ये 7 हाथी भी इसी दल में शामिल थे। ग्रामीणों ने सोमवार सुबह इन हाथियों को पड़ा देखा तब जाकर वन विभाग की टीम को सूचना दी गई।

अनाज के साथ कीटनाशक पीने का शक 

वन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 30 हाथियों का दल रविवार की रात को शिवबहरा गांव में घुसा था और कुछ घरों को तोड़ दिए हैं। इस दौरान कई घरों में रखे राशन को भी खा गए। गांव वालों को शक है कि हाथियों ने घर में रखा कीटनाशक भी पी लिया है, जिसकी वजह से इनकी हालत बिगड़ी है।

हाथियों का इलाज चल रहा है

ग्रामीणों ने बताया कि जंगल में हाथी बेहोशी की हालत में थे। उनके शरीर में हलचल थी, लेकिन उठ नहीं पा रहे थे। कई घंटों तक वह जमीन पर ही पड़े रहे। वन विभाग ने किसी तरह से 4 हाथियों को जमीन से उठा लिया है। वहीं 3 अन्य को इंजेक्शन और सलाइन के जरिए दवाएं दी जा रही हैं। फिलहाल वन विभाग की ओर से अभी कोई ज्यादा जानकारी नहीं मिली है। झुंड के बाकी हाथी भी आसपास के जंगल में ही हैं।

- द सूत्र ऐप डाउनलोड करें : https://bit.ly/thesootrapp

- द-सूत्र को यहां फॉलो करें:

Facebook Twitter Instagram Youtube

chhatisgarh forest chhatisgarh elephant faint elephant unconscious 7 elephant
Advertisment