छत्तीसगढ़: प्रियंका गांधी के बुलावे पर 18 विधायक चले दिल्ली, यूपी चुनाव में मिलेगी जिम्मेदारी

author-image
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़: प्रियंका गांधी के बुलावे पर 18 विधायक चले दिल्ली, यूपी चुनाव में मिलेगी जिम्मेदारी

रायपुर. यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) में काम करने के लिए कांग्रेस (Congress) आलाकमान का छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेताओं पर भरोसा बढ़ता ही जा रहा है। पहले आलाकमान ने छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सीएम भूपेश बघेल को उत्तर प्रदेश का वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने छत्तीसगढ़ के कांग्रेस विधायकों (Congress MLA) को दिल्ली बुलाया है। प्रियंका गांधी के बुलावे पर विधायक दिल्ली रवाना भी हो गए हैं। जिनका दिल्ली बुलावा आया है, उनमें कई वरिष्ठ विधायक शामिल हैं। बताया जा रहा है कि इन विधायकों को संगठन और चुनाव को लेकर बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है। आगामी उत्तर प्रदेश चुनाव में इन विधायकों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। दिल्ली में विधायकों से चर्चा के बाद उनकी आगामी चुनावों में भूमिका स्पष्ट हो सकती है।

इन नेताओं को दिल्ली बुलावा

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी से मिली जानकारी के मुताबिक एमएलए सत्यनारायण शर्मा, भुवनेश्वर सिंह बघेल, इंद्रशाह मांडवी, कुलदीप जुनेजा, राजमन बेंजाम, रेखचंद जैन, लक्ष्मी ध्रुव, विनोद चन्द्राकर, गुलाब केमरो, रामकुमार यादव, अरुण वोरा को दिल्ली बुलाया गया है। इनके अलावा संगठन के नेता लक्ष्मण पटेल, मोतीलाल देवांगन, प्रतिमा चंद्राकर, अंबिका मरकाम, प्रेमचंद जायस, चेतराम साहू, चुन्नीलाल साहू, जनकराम वर्मा को दिल्ली बुलाया गया है। सभी की बैठक दिल्ली के दस जनपथ में प्रियंका गांधी के साथ आज शाम को होगी।

यूपी चुनाव पर नजर

उत्तर प्रदेश चुनाव में छत्तीसगढ़ कांग्रेस की और जिम्मेदारी बढ़ने वाली है। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश की कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने छत्तीसगढ़ के 15 से अधिक कांग्रेस विधायकों को गुरुवार को दिल्ली बुलाया, ताकि उन्हें भी यूपी चुनाव में जिम्मेदारी दी जा सके। उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी चुनाव में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा संगठन के नेता राजेश तिवारी व उनकी टीम पहले से ही यूपी चुनाव को लेकर ट्रेनिंग कैंप अलग-अलग जिलों में चला रही है। इसी क्रम में यह बैठक बुलाई गई है। 

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

National General Secretary Priyanka Gandhi CM Bhupesh Baghel CONGRESS Delhi UP Assembly Elections Congress MLAs Chhattisgarh