सौगात: CG में सरकारी कर्मचारियों की होगी 5-डे वर्किंग, सीएम ने किए ये बड़े एलान

author-image
एडिट
New Update
सौगात: CG में सरकारी कर्मचारियों की होगी 5-डे वर्किंग, सीएम ने किए ये बड़े एलान

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज जगदलपुर में 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश को कई सौगात दी। वहीं कर्मचारियों के लिए बड़ी घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ के शासकीय कर्मचारियों को अब अब सप्ताह में सिर्फ पांच दिन ही काम करना होगा। 


— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 26, 2022




— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 26, 2022



सीएम ने किए बड़े ऐलान:




  • शासकीय कर्मचारियों की कार्य-क्षमता और उत्पादकता बढ़ाने हेतु छत्तीसगढ़ सरकार अब 5 कार्य दिवस प्रति सप्ताह प्रणाली पर कार्य करेगी।


  • पेंशन के लिए, अंशदायी पेंशन योजना के हिस्से के रूप में राज्य का योगदान 10% से बढ़ाकर 14% किया गया है। 

  • 2022-23 से प्रदेश में दलहन फसल जैसे मूंग, उड़द, अरहर आदि की खरीदी भी एमएसपी पर की जाएगी। 

  • श्रमिक परिवारों की बेटियों के लिए मुख्यमंत्री सशक्तिकरण सहायता योजना शुरू होगी। इसके तहत दो पुत्रियों के बैंक खातें में 20-20 हजार रुपये की राशि का एकमुश्त भुगतान किया जाएगा। 

  • लर्निंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया का सरलीकरण एवं बड़ी संख्या में परिवहन सुविधा केंद्र, युवा रोजगार हेतु आरंभ किए जाएंगे।

  • रिहायशी क्षेत्रों में संचालित व्यवसायिक गतिविधियों के नियमितीकरण हेतु आवश्यक प्रावधान किए जाएंगे।

  • समस्त अनियमित भवन निर्माण के नियमितीकरण हेतु इसी वर्ष कानून लाया जाएगा।

  • नगर निगम के बाहर निवेश क्षेत्रों में 500 वर्ग मीटर के भूखंड हेतु बिना मानवीय हस्तक्षेप के भवन अनुज्ञा जारी की जाएगी।

  • महिला सुरक्षा के लिए भी प्रत्येक जिले में महिला सुरक्षा प्रकोष्ठ का गठन होगा।

  • नल कनेक्शन प्रक्रिया का सरलीकरण करते हुए मानवीय हस्तक्षेप मुक्त किया जाएगा।

  • जगदलपुर में शहीद गुंडाधुर के नाम पर राज्य स्तरीय तीरंदाजी एकेडमी बनाई जाएगी।


  • Govt Employees Republic day 2022 सरकारी कर्मचारी छत्तीसगढ़ CM सौगातें 5-डे वर्किंग Bhupesh Baghel Chhattisgarh republic day gift 5-Days working