चीन की फिर घुसपैठ: 100 सैनिकों ने उत्तराखंड के पास सीमा पार की, पुल तोड़ा

author-image
एडिट
New Update
चीन की फिर घुसपैठ: 100 सैनिकों ने उत्तराखंड के पास सीमा पार की, पुल तोड़ा

नई दिल्ली. लद्दाख के पूर्वी हिस्से (डोकलाम) में तनातनी के बाद चीन ने अब उत्तराखंड में घुसपैठ (Infiltration) है। न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी सेना (Peoples Liberation Army- PLA) के 100 से ज्यादा जवान सीमा (Border) पार कर भारत में घुस आए थे। चीन के सैनिक उत्तराखंड (Uttarakhand) के बाराहोती इलाके में घुसे थे। इन चीनी सैनिकों ने इन्फ्रास्ट्रक्चर को भी नुकसान पहुंचाया।

5 किमी अंदर आए थे चीनी सैनिक

रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना 30 अगस्त की है। चीनी सैनिक भारत की सीमा के 5 किलोमीटर अंदर घुसे थे और इनके पास 50 से ज्यादा घोड़े भी थे। घुसपैठ के कुछ घंटों के बाद उत्तराखंड के बाराहोती क्षेत्र से चीनी सैनिक वापस लौट गए थे। इकोनॉमिक टाइम्स (ET) की रिपोर्ट के मुताबिक, तुन जुन ला दर्रा (Pass) को पार करने के बाद चीन के 100 से ज्यादा सैनिक भारतीय क्षेत्र में 5 किलोमीटर अंदर आ गए थे। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इन सैनिकों ने लौटने से पहले इस क्षेत्र में एक पुल भी ध्वस्त कर दिया था।

पहले भी हो चुकी है घुसपैठ

इस क्षेत्र में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवान तैनात हैं। भारतीय सैनिकों ने सूचना मिलने के बाद इस क्षेत्र में गश्त भी की थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों देशों के बीच सीमा को लेकर अस्पष्टता है, जिसके चलते बाराहोती में उल्लंघन की घटनाएं हो रही हैं। इससे पहले भी सितंबर 2018 में चीनी सैनिकों के इस क्षेत्र में एक से ज्यादा बार घुसपैठ की खबरें सामने आई थीं।

पैन्गॉन्ग झील के पास हुई थी भारत-चीन के बीच हिंसक झड़प

पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ तनाव के बाद से ही भारत करीब 3,500 किमी लंबी वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर कड़ी निगरानी बनाए हुए है। भारत और चीन के सैनिकों के बीच पिछले साल 5 मई को पूर्वी लद्दाख में सीमा गतिरोध शुरू हुआ था। 15 जून को पैन्गॉन्ग झील (Pangong Lake) के पास दोनों देशों के बीच हिंसक झड़प भी हुई थी। भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे। चीन के भी 40 सैनिक मारे गए थे, लेकिन उसने पुष्टि नहीं की। दोनों ही देशों ने इस क्षेत्र में हथियारों के साथ ही हजारों सैनिकों की तैनाती को भी बढ़ा दिया था। 

इसके बाद भारत और चीन के बीच सैन्य (Army) और डिप्लोमैटिक (Diplomatic) वार्ता शुरु हुई थी। इसके बाद से दोनों देशों ने गोगरा क्षेत्र में अपने सैनिकों को हटाना शुरू किया है। हालांकि, अब भी LAC के संवेदनशील हिस्सों में दोनों देशों के 50 से 60 हजार सैनिक तैनात हैं। 

near Uttarakhand crossed the border 100 soldiers Infiltration चीन की भारत में घुसपैठ China The Sootr पुल तोड़ा उत्तराखंड में घुसे थे चीनी सैनिक चीनी सैनिकों की भारत में घुसपैठ broke bridge