GANGTOK. सिक्किम में बुधवार को बादल फटा है, जिसके बाद तीस्ता नदी में अचानक आई बाढ़ की वजह से काफी जनहानि होने की आशंका है। सेना के 23 जवान लापता हो चुके हैं, बताया जा रहा है कि ल्होनक झील के पास बादल फटने की घटना हुई, जिसके बाद अचानक कई इंच मूसलाधार बारिश के कारण तीस्ता नदी अपने तटबंध तोड़कर विकराल रूप में आ गई।
सेना का कैंप उखड़ा, वाहन डूबे
नदी से सटे इलाके में ही सेना ने कैंप लगाया था, तीस्ता नदी का पानी बढ़ा तो पूरा का पूरा कैंप पानी में डूब गया। अधिकारियों ने बताया है कि अचानक पानी बढ़ने के चलते चुंगथांग बांध से पानी छोड़ा पड़ा था, जिस कारण नदी के निचले इलाकों में 15 से 20 फुट ऊंचाई तक पानी भर गया। सेना के कई वाहन भी बाढ़ के पानी में डूब गए।
चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन
गुवाहाटी डिफेंस के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया है कि हादसे के बाद सेना के लापता जवानों को तलाशा जा रहा है। इसके लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु कर दिया गया है। बता दें कि इससे पहले सिक्किम में 16 जून को बादल फटने की घटना हुई थी, यहां बादल फटने और भूस्खलन के चलते कई घर चपेट में आए थे, बड़ी तादाद में लोग इस आपदा का शिकार हुए थे।