DEHLI: टेलीविजन पर आकर मांगे माफी, बदजुबानी से फैली देश में अशांति

author-image
sootr editor
एडिट
New Update
DEHLI: टेलीविजन पर आकर मांगे माफी, बदजुबानी से फैली देश में अशांति

DEHLI. पैगंबर पर दिए बयान को लेकर सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court) ने बीजेपी(BJP) की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा(former BJP spokesperson) को कड़ी फटकार लगाई है...इसके साथ ही कोर्ट(Court) ने नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) से टेलीविजन(television) पर आकर बिना शर्त मांफी मांगने को कहा है...दरअसल शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court) में पैगंबर पर दिए गए विवादित बयान(controversial statement) को लेकर सुनवाई हुई...सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court) ने नुपुर शर्मा को फटकार लगाते हुए कहा कि...देशभर में अशांति फैल गई है...वर्तमान देश में जो कुछ भी हो रहा है...उसकी जिम्मेदार नूपुर ही हैं...नुपुर ने अपने बयान से देश की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा किया है....सुनवाई के दौरान कोर्ट ने उदयपुर हत्याकांड का जिक्र भी किया....कोर्ट की डबल बेंच के जजों ने कहा कि.... नूपुर जिस तरीके से अपनी शर्तों के साथ माफी मांगी थी...यह उनकी जिद और घमंड को दिखाता है...