महंगाई डायन: कमर्शियल सिलेंडर 266रु महंगा, बाहर का खाना बिगाड़ सकता है बजट

author-image
एडिट
New Update
महंगाई डायन: कमर्शियल सिलेंडर 266रु महंगा, बाहर का खाना बिगाड़ सकता है बजट

भोपाल. 1 नवंबर को दिवाली (Diwali) से पहले एक बार फिर महंगाई का झटका लगा है। एलपीजी कमर्शियल सिलेंडर (LPG commercial Cylinder) के दाम में 266 रुपए की भारी बढ़ोतरी की गई है। इसके बाद भोपाल (Bhopal) में 19.2 किलो वाले एक सिलेंडर की कीमत 2007.50 रुपए हो गई है। इस सिलेंडर का इस्तेमाल व्यावसायिक गतिविधियों जैसे होटलों, ढाबों और सार्वजनिक भोजनालयों आदि में होता है। इसके दाम बढ़ने कारण होटल संचालक और रेस्टोरेंट (Restaurant) में खाने के दाम बढ़ाए जा सकते हैं।

6 महीने में 600 रुपए बढ़े दाम

पिछले 6 महीने में कमर्शियल सिलेंडर के दामों में 600 रुपए से ज्यादा की बढ़ोत्तरी हो चुकी है। इसके अलावा पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। इसके दाम बढ़ने का असर सबसे पहले होटल और रेस्टोरेंट के खाने के दाम पर पड़ सकता है। कमर्शियल सिलेंडर की बढ़ी कीमत से बाहर का खाना महंगा हो सकता है। इसके अलावा शादी-बरात में खाना बनाने के लिए भी नियमानुसार कमर्शियल सिलेंडर का ही इस्तेमाल किया जाता है। कीमत बढ़ने का असर शादी के सीजन में खर्च बढ़ाएगा।

सरकार की भारी कमाई

मध्यप्रदेश में LPG के 14.2 किलो के घरेलू सिलेंडर की कीमत 906 रुपए है। वित्त मंत्रालय में लेखा महानियंत्रक (CGA) के आंकड़ों के अनुसार, चालू वित्त वर्ष के पहले 6 महीने में पेट्रोलियम उत्पादों पर सरकार का एक्साइज ड्यूटी कलेक्शन पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 33 फीसदी बढ़कर 1.71 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया है। पिछले साल की समान अवधि में यह 1.28 लाख करोड़ रुपए रहा था।

Bhopal Diwali LPG cylinder The Sootr कमर्शियल सिलेंडर Restaurant एलपीजी LPG commercial Cylinder महंगाई का सितम