राहुल को छुट्टी पसंद है!: फिर निजी यात्रा पर विदेश गए कांग्रेस नेता, ऐसा 8 बार हो चुका

author-image
एडिट
New Update
राहुल को छुट्टी पसंद है!: फिर निजी यात्रा पर विदेश गए कांग्रेस नेता, ऐसा 8 बार हो चुका

नई दिल्ली. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) 29 दिसंबर को एक बार फिर विदेश दौरे पर रवाना हो गए। कांग्रेस की तरफ से इसे राहुल की निजी यात्रा (Private Tour) करार दिया गया है। हाल ही में राहुल संसद के शीतकालीन सत्र से पहले भी एक महीने के विदेश दौरे पर गए थे और सेशन शुरू होने के ठीक दिन पहले लौटे थे। राहुल कहां और कितने दिन की यात्रा पर गए हैं, अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। राहुल के विदेश दौरे को लेकर पार्टी प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने न्यूज एजेंसी पर सफाई दी- ‘राहुल गांधी कम समय के लिए व्यक्तिगत यात्रा पर गए हैं। बीजेपी और उनके मीडिया मित्रों से मैं बस इतना ही कहना चाहता हूं कि इसको लेकर बेवजह की अफवाह ना फैलाएं।’

राहुल के दौरे पर सवाल क्यों?

अगले कुछ महीनों में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव होने हैं। बीजेपी ने यूपी समेत करीब-करीब हर जगह तैयारियां शुरू कर दी हैं। ऐसे में ऐन चुनावी मौके पर राहुल का छुट्टी पर जाना सवाल खड़े करता है। जनवरी की शुरुआत में ही राहुल की पंजाब में एक रैली होनी है। अब राहुल विदेश दौरे के लिए रवाना हो गए हैं, ऐसे में सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि यह रैली रद्द हो सकती है।

राहुल के दौरे कई बार सुर्खियों में रहे

1. 2013 में जब उत्तराखंड में बाढ़ का कहर बरपा था तो उस समय राहुल विदेश में छुट्टी मना रहे थे। उस समय केंद्र में कांग्रेस की ही सरकार थी।
2. 2014 के लोकसभा चुनाव के ठीक पहले वे अचानक छुट्टियां मनाने चले गए थे। इस बीच एक खुली जीप पर घूमते हुए राहुल की फोटो वायरल हुई थी। बताया गया था कि यह रणथंभौर के नेशनल पार्क की है।
3. 2015 में असम चुनाव के बीच में राहुल गांधी फ्रांस चले गए थे।
4. 2015 में ही फरवरी महीने में वे देश से बाहर चले गए। 57 दिन बाद जब दिल्ली लौटे तो पता चला कि वह बैंकॉक, म्यामांर घूमने गए थे। इसे उन्होंने आध्यात्मिक यात्रा बताया था। इसकी काफी चर्चा रही और विपक्ष ने इस मुद्दे को खूब उछाला था।
5. 2016 में पंजाब चुनाव से पहले वे इंग्लैंड दौरे पर चले गए थे।
6. 2019 के अक्टूबर में राहुल अचानक विदेश रवाना हो गए। उस समय कांग्रेस अर्थव्यवस्था को लेकर पूरे देश में मोदी सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रही थी। इस यात्रा से पार्टी के भीतर भी विरोध के स्वर उठने लगे थे।
7. दिसंबर 2019 में उन्होंने दक्षिण कोरिया का दौरा किया। इसी समय CAA को लेकर कानून पारित हो रहा था।
8. 2020 की शुरुआत में वे नेपाल चले गए। मॉनसून सत्र के दौरान भी वे मां सोनिया के इलाज के लिए अमेरिका में थे। इसी दौरान देश में कृषि बिल पास हुआ था।

2021 के अंत में भी वे जब ओमिक्रॉन का कहर पूरी दुनिया पर हावी हो रहा है और यूपी समेत कई राज्यों में चुनाव हैं, ऐसे में राहुल का न्यू ईयर वैकेशन (New Year Cacation) बीजेपी और विपक्ष के लिए बड़ा मुद्दा बन सकता है।

द सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Rahul Gandhi राहुल गांधी रणदीप सुरजेवाला Congress leader कांग्रेस नेता The Sootr party Flown abroad Personal Visit विदेश दौरा छुट्टियां निजी दौरा पार्टी का बयान