NEW DELHI/JAIPUR. कांग्रेस में अध्यक्ष पद का चुनाव होना है, जिसके लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मैदान में उतरने का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस में एक पद, एक व्यक्ति के सिद्धांत पर मुहर लग चुकी है। अगर गहलोत अध्यक्ष बनते हैं तो उन्हें मुख्यमंत्री पद छोड़ना पड़ेगा। नए मुख्यमंत्री को लेकर 25 सितंबर यानी रविवार को फैसला होना था, विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी, लेकिन फैसला होने से पहले ही अचानक कांग्रेस के 92 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया। सूत्रों के मुताबिक मामले को ठंडा करने के लिए कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने अशोक गहलोत को फोन किया, लेकिन गहलोत ने हाथ खड़े कर दिए। सोनिया गांधी ने अजय माकन और मल्लिकार्जुन खड़गे को नाराज विधायकों के साथ आमने-सामने बातचीत करने का निर्देश दिया। विधानसभा अध्यक्ष के आवास पर देर रात तक दोनों ने विधायकों को मनाने की कोशिश की, पर बात नहीं बनी और सभी विधायक अपने घर चले गए।
राजस्थान के मसले पर अब क्या होगा?
राजस्थान भेजे गए कांग्रेस के पर्यवेक्षक और सीनियर लीडर मल्लिकार्जुन खड़गे और अजय माकन 26 सितंबर को दिल्ली लौटेंगे और आलाकमान को रिपोर्ट सौंपेंगे। राजस्थान के नाराज चल रहे विधायकों ने पर्यवेक्षकों से मिलने में असहमति जताई है। सूत्रों का कहना है कि अगला कदम पार्टी हाईकमान से चर्चा के बाद ही तय होगा।
विधायकों ने रखीं 3 शर्तें
- अशोक गहलोत अध्यक्ष चुनाव के बाद CM पद से इस्तीफा देंगे यानी सीएम उम्मीदवार की घोषणा 18 अक्टूबर के बाद की जाए।
सीपी जोशी को मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग
इस्तीफा देने वाले विधायकों ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के चयन में उनकी राय नहीं ली गई। प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि 10-15 विधायकों (पायलट समर्थकों) की सुनवाई हो रही है, जबकि अन्य विधायकों (गहलोत समर्थकों) पर ध्यान ही नहीं दिया जा रहा। नाराज विधायकों ने स्पीकर सीपी जोशी को मुख्यमंत्री बनाने की मांग की है।
राजस्थान के घटनाक्रम पर बीजेपी-आप हमलावर
राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष संतोष पूनिया ने ट्वीट करते हुए लिखा- रुझान आने प्रारंभ… ~ जय भाजपा-तय भाजपा ~ #2023। केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट किया- बाड़ेबंदी की सरकार, एक बार फिर बाड़े में जाने को तैयार है।
कृपया पहले इन्हें जोड़ लो ???? pic.twitter.com/UZ84sCTgpA
— Bhupender Yadav (@byadavbjp) September 25, 2022
बीजेपी सांसद दीया कुमार ट्वीट किया- भारत जोड़ने चले थे, राजस्थान तोड़ने पे आ गए। राजस्थान की जनता ने 5 साल कांग्रेस बचाओ के लिए वोट नहीं दिया था! अब अंत नजदीक हैं।
शहजाद पूनावाला ने भी कई ट्वीट किए।
Bhai, Rajasthan Congress Ko Jodo pehle
Bharat Jodo baad me kar lena ????
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) September 25, 2022
पिछले कुछ घंटों से राजस्थान में जो हो रहा है उसे देखने के बाद 3 चीजें स्पष्ट हैं
1) राजस्थान को अब इस राजनीतिक अस्थिरता के अधीन नहीं किया जा सकता है
2) गांधी परिवार के पास बहुत कम विश्वसनीयता या अधिकार बचा है
3) “चुनाव” प्रक्रिया के उनका तमाशे का पर्दाफ़ाश हो गया है https://t.co/5X9lzrfMd5
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) September 25, 2022
एक बार फिर बाड़े में जाने को तैयार, जय हो कोंग्रेस की सरकार ????#Rajasthan pic.twitter.com/NTswUKcvMY
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) September 25, 2022
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कांग्रेस में विधायकों के सामूहिक इस्तीफे पर ट्वीट किया- कांग्रेस खत्म है… केजरीवाल विकल्प है। वहीं राजस्थान आप ने ट्वीट किया- राजस्थान में सरकार नहीं, मजाक चल रहा है!