कांग्रेस में अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए आज अधिसूचना जारी होगी, राहुल कल दिल्ली में सोनिया से मुलाकात करेंगे

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
कांग्रेस में अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए आज अधिसूचना जारी होगी, राहुल कल दिल्ली में सोनिया से मुलाकात करेंगे

NEW DELHI. कांग्रेस में नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए आज यानी 22 सितंबर से प्रक्रिया शुरू हो रही है। आज चुनाव की अधिसूचना (नोटिफिकेशन) जारी होगा। पार्टी ने साफ किया है कि राहुल गांधी अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ेंगे। नामांकन 24 से 30 सितंबर तक होगा। चुनाव 17 अक्टूबर को होगा और इसका नतीजा दो दिन बाद आएगा। वहीं, राहुल गांधी कल यानी 23 सितंबर को भारत जोड़ो यात्रा में एक दिन के अवकाश पर रहेंगे और दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे।



अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत 21 सितंबर को दिल्ली पहुंचे और सोनिया गांधी से दो घंटे मुलाकात की थी। उन्होंने कहा, पार्टी की मजबूती के लिए जहां उनकी जरूरत होगी, पीछे नहीं हटेंगे। अगर पार्टी के लोगों को लगता है कि अध्यक्ष पद या सीएम पद पर मेरी जरूरत है, तो मैं मना नहीं कर सकता।



कैंडिडेट के तौर पर गहलोत और थरूर के नाम सामने आए

 

अब तक अध्यक्ष पद चुनाव के लिए शशि थरूर और अशोक गहलोत का नाम सामने आ रहा है, लेकिन अब तक कुछ फाइनल नहीं है. दूसरी तरफ कांग्रेसी नेता राहुल गांधी को फिर से कांग्रेस अध्यक्ष बनने के लिए मना रहे हैं। 21 सितंबर (बुधवार) को ही शशि थरूर दिल्ली में AICC (ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी) के हेडक्वॉर्टर पहुंचे। यहां वह कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री से मिले और चुनाव की प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली।




tharoor

शशि थरूर ने 21 सितंबर को मधुसूदन मिस्त्री से मुलाकात की।




थरूर सोनिया गांधी से पहले ही मिल चुके हैं। इस मुलाकात में उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में खड़े होने की इच्छा जता दी थी, सोनिया ने भी इसके लिए हरी झंडी दिखा दी थी। दूसरी तरफ गहलोत यही कह रहे हैं कि उनकी पहली कोशिश रहेगी कि राहुल गांधी ही कांग्रेस अध्यक्ष बनें। इसके लिए वह भारत जोड़ो यात्रा के दौरान केरल में राहुल गांधी से मिलकर उनको मनाने की कोशिश भी करेंगे। अगर राहुल नहीं माने तो वह अध्यक्ष पद चुनाव की तैयारियों में जुट जाएंगे। हालांकि, इस बात पर भी सस्पेंस है कि अगर गहलोत को अध्यक्ष बनाया गया तो क्या वह राजस्थान सीएम की कुर्सी छोड़ेंगे?



केरल कांग्रेस की पसंद राहुल गांधी, 10 अन्य राज्यों ने भी पास किया प्रस्ताव



दिल्ली की हलचल से अलग केरल में राहुल गांधी का नाम इस वक्त कांग्रेसी नेताओं और समर्थकों की जुबान पर चढ़ा हुआ है। एर्नाकुलम में राहुल की यात्रा के दौरान 'राहुल गांधी लोगों के प्रधानमंत्री' वाले पोस्टर भी देखने को मिले। राहुल भले खुद को भारत जोड़ो यात्रा का बस एक हिस्सा मात्र बता रहे हों, लेकिन यह साफ है कि इस यात्रा का चेहरा वही हैं। केरल में कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में कांग्रेसी नेताओं की पहली पसंद राहुल गांधी ही हैं। इसके अलावा अबतक 10 राज्यों कांग्रेस इकाई राहुल गांधी को ही फिर से पार्टी अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव पास कर चुकी हैं।


Election for Congress President कांग्रेस अध्यक्ष के लिए चुनाव new president of congress party election process for post of congress president will rahul gandhi fight or not कांग्रेस पार्टी का नया अध्यक्ष कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव प्रक्रिया राहुल गांधी लड़ेंगे या नहीं