GDP 4 ट्रिलियन डॉलर पार करने के दावों को कांग्रेस ने बताया फर्जी खबर, जानें क्या बोले जयराम रमेश

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
GDP 4 ट्रिलियन डॉलर पार करने के दावों को कांग्रेस ने बताया फर्जी खबर, जानें क्या बोले जयराम रमेश

NEW DELHI. केंद्र सरकार और इसके मंत्रियों के भारत की GDP के 4 ट्रिलियन डॉलर पार करने के दावों को कांग्रेस ने फर्जी करार द‍िया है। कांग्रेस ने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए आरोप लगाया कि फर्जी खबरों का मकसद केवल उत्साह पैदा करना और हेडलाइन मैनेज करने का प्रयासभर है।

जयराम रमेश ने किया पलटवार

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने 'एक्स' पर पोस्ट पर लिखा कि कल रव‍िवार (19 नवंबर) दोपहर 2.45 बजे से शाम 6.45 बजे के बीच में पूरा देश क्र‍िकेट के फाइनल मैच का आनंद लेने में व्‍यस्‍त था। उस वक्‍त राजस्थान और तेलंगाना के सीन‍ियर केंद्रीय मंत्रियों, महाराष्ट्र के ड‍िप्‍टी सीएम और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबसे चहेते ब‍िजनेसमैन समेत मोदी सरकार के कई बड़े नेताओं ने ट्वीट किया था कि भारत की जीडीपी का आंकड़ा पहली बार 4 ट्रिलियन डॉलर को पार कर गया''

बता दें क‍ि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने एक्‍स पर जीडीपी को लेकर पोस्‍ट की थीं। इसको लेकर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पलटवार क‍िया है। जयराम रमेश ने कहा क‍ि यह खबरें पूरी तरह से फर्जी थी ज‍िसका चाटुकार‍िता को द‍िखाने का प्रयास मात्र था।

डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का दावा

महाराष्‍ट्र के ड‍िप्‍टी सीएम फडणवीस ने दावा क‍िया था कि भारत की अर्थव्यवस्था 4 ट्रिलियन डॉलर के आंकड़े को पार कर गई है जो क‍ि मोदी सरकार की गतिशीलता, दूरदर्शिता वाले नेतृत्व को दिखाती है। नया भारत बेहद ही खूबसूरती के साथ प्रगत‍ि कर रहा है जोक‍ि इस तरह का नजर आ रहा है।

New Delhi News महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस Maharashtra Deputy CM Devendra Fadnavis जयराम रमेश का ट्वीट कांग्रेस नेता जयराम रमेश GDP 4 ट्रिलियन डॉलर पार करने का दावा नई दिल्ली न्यूज Jairam Ramesh's tweet Congress leader Jairam Ramesh Claim of GDP crossing 4 trillion dollars
Advertisment