नई दिल्ली. कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने 26/11 हमले को लेकर अपनी ही सरकार यानी UPA-2 को कटघरे में खड़ा कर दिया है। मनीष ने लिखा कि मुंबई हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं करके आपने (मनमोहन सिंह ने) अपनी कमजोरी (Weakness) दिखाई। मनमोहन सरकार को पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए थी। एक वक्त आता है, जब शब्दों से ज्यादा कार्रवाई बोलती है। अपनी किताब में मनीष ने मुंबई हमले की तुलना अमेरिका के 9/11 से करते हुए कहा कि भारत को उस समय अमेरिका की तरह ही जवाबी कार्रवाई करनी चाहिए थी। मनीष की किताब '10 Flash Points; 20 Years - National Security Situations that Impacted India' अगले कुछ दिनों में मार्केट में आने वाली है।
किताब में भारत में घटी घटनाओं का जिक्र
मनीष के मुताबिक, किताब में पिछले 20 साल में भारत ने जिन प्रमुख राष्ट्रीय सुरक्षा चुनौतियों का सामना किया, उनका वर्णन है। मनीष पर कार्रवाई के कयास लगाए जा रहे हैं। किताब के अंश सामने आने के बाद सीनियर लीडर एके एंटनी, सोनिया गांधी से मिलने पहुंचे। एंटनी, कांग्रेस की अनुशासन समिति (Disciplinary Committee) के अध्यक्ष हैं।
Happy to announce that my Fourth Book will be in the market shortly - '10 Flash Points; 20 Years - National Security Situations that Impacted India'. The book objectively delves into every salient National Security Challenge India has faced in the past two decades.@Rupa_Books pic.twitter.com/3N0ef7cUad
— Manish Tewari (@ManishTewari) November 23, 2021
बीजेपी का तंज
बीजेपी के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि इस तथ्य के बाद आज स्पष्ट हो गया कि कांग्रेस की जो सरकार थी वो निठल्ली, निकम्मी थी। राष्ट्र सुरक्षा जैसे मुद्दे पर भारत की अखंडता की भी चिंता नहीं थी। कांग्रेस शासन में मंत्री रहे मनीष तिवारी जी ने स्वीकारा है कि उनकी सरकार ने राष्ट्र सुरक्षा को दांव पर लगा दिया था।
हमारी वीर सेना पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी से अनुमति मांग रही थी कि हम पाकिस्तान को सबक सिखाएंगे।
लेकिन सोनिया गांधी जी ऐसा क्यों हुआ कि हमारी वीर सेना को ये अनुमति क्यों नहीं दी गई?
- श्री @gauravbh
— BJP (@BJP4India) November 23, 2021
खुर्शीद की किताब पर भी विवाद
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid Book) ने हाल ही में अपनी किताब 'Sunrise over Ayodhya' लॉन्च की थी। किताब के कुछ अंशों ने सियासी पारे को बढ़ा दिया है। खुर्शीद की किताब में एक चैप्टर 'द सैफ्रन स्काई' को लेकर बवाल मचा हुआ है। इसमें उन्होंने लिखा कि हिंदुत्व साधु-सन्तों के सनातन और प्राचीन हिंदू धर्म को किनारे लगा रहा है, जो हर तरीके से ISIS और बोको हरम जैसे जिहादी इस्लामी संगठनों जैसा है।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को यहां फॉलो करें: