Delhi. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से ED की दूसरे दिन की पूछताछ करीब 1 घंटे से ज्यादा हुई। वहीं पूछताछ के खिलाफ कांग्रेस पूरे देश में सत्याग्रह कर रही है। पार्टी सांसदों के साथ राहुल गांधी विजय चौक के पास धरने पर बैठ गए, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से ED की दूसरे दिन की पूछताछ के खिलाफ कांग्रेसियों ने पूरे देश में विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेताओं को विरोध प्रदर्शन करने से रोकने पर सचिन पायलट ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि ये आवाज कुचलने की कोशिश है। केंद्रीय एजेंसी के जरिए कांग्रेस नेताओं को टारगेट कर रही है।
नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ हुई। इस बीच, कांग्रेस की तरफ से इसके विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा है। कांग्रेस सांसद विजय चौक पर प्रदर्शन कर रहे हैं। राहुल गांधी भी उन सांसदों के साथ विरोध प्रदर्शन के लिए बैठ गए हैं। सांसदों को राष्ट्रपति भवन की तरफ जाने से रोक दिया गया है।
कांग्रेस ने अलग अंदाज में सरकार को आड़े हाथ लिया
कांग्रेस ने इंदिरा गांधी और राहुल गांधी के प्रदर्शन की फोटो को ट्वीट किया। फोटो के साथ रामधारी सिंह दिनकर की कविता की पंक्तियां भी लिखीं।
जंजीर बढ़ा कर साध मुझे,
हाँ, हाँ दुर्योधन! बाँध मुझे।
बाँधने मुझे तो आया है,
जंजीर बड़ी क्या लाया है?
इतिहास दोहरा रहा है...#SatyagrahaWithSoniaGandhi pic.twitter.com/wroc7cLtk9
— Congress (@INCIndia) July 26, 2022
सोनिया गांधी से 30 से ज्यादा सवाल पूछे गए
नेशनल हेराल्ड मामले सोनिया गांधी से आज शाम तक ED की पूछताछ हुई। ईडी ने सोनिया गांधी की सेहत को देखते हुए तैयारी की थी। कहा जा रहा है कि इस दौरान प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) दवाइयों के साथ मौजूद रहीं। सोनिया गांधी की तबीयत को देखते हुए ईडी ने लगभग तीन दर्जन सवालों की लिस्ट तैयार की थी। ईडी सोनिया से मामले से जुड़े सीधे सवाल पूछे और पूछताछ देर शाम तक चली। बताया जा रहा है कि सोनिया गांधी के स्वास्थ्य को देखते हुए ईडी मुख्यालय खासा सतर्क है और अधिकारियों ने मास्क पहनकर पूछताछ की।
सोनिया गांधी से एक तरफ ईडी की दूसरे दिन पूछताछ चल रही है तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने केन्द्रीय जांच एजेंसी पर निशाना साधा है. गहलोत ने कहा कि ईडी ने देश में आतंक मचा रखा है। उन्होंने कहा कि ईडी के पास बहुत पावर है। ईडी अपने को अलग मान रही है। पहले राहुल को पांच बार बुलाया और अब सोनिया को बार-बार बुलाया जा रहा है।
राहुल भी जांच के घेरे में, 40 घंटे की हो चुकी है पूछताछ
नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से ED 5 बार पूछताछ कर चुकी है। उनसे करीब 40 घंटे तक सवाल-जवाब किए गए थे। अब सोनिया गांधी की पेशी हो रही है। ऐसा पहली बार हो रहा है कि जब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को जांच में शामिल होने के लिए पेश होना पड़ रहा है।
नेशनल हेराल्ड केस क्या है?
नेशनल हेराल्ड केस का मामला सबसे पहले भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने 2012 अगस्त 2014 में ED ने इस मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया। केस में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस के ही मोतीलाल वोरा, ऑस्कर फर्नांडीज, सैम पित्रोदा और सुमन दुबे को आरोपी बनाया गया था।