New Delhi. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की पहली रैपिड ट्रेन को 20 अक्टूबर को साहिबाबाद में हरी झंडी दिखाई। इस ट्रेन का नाम बदलकर 'नमो भारत' करने पर अब कांग्रेस ने मोदी पर तंज कसा है। शनिवार (21 अक्टूबर) को मीडिया को वर्चुअल संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री के पद की गरिमा होती है। गाड़ी का नाम 'नमो भारत' रख दिया। अगर कल कोई भैंस टकरा गई तो इसकी क्या हेडलाइन बनेगी? इसीलिए हम कहते हैं कि पद की गरिमा रखी जाए।
सपा प्रमुख अखिलेश के बयान पर पवन खेड़ा का जवाब
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के मप्र में टिकट नहीं देने के बयान पर पवन खेड़ा ने कहा, I.N.D.I.A गठबंधन 2024 के लोकसभा के लिए है। दिल्ली की एक पार्टी छत्तीसगढ़ में चुनाव लड़ने की बात कर रही है तो ठीक है करें, हम तो 2024 की बात कर रहे हैं। बता दें कि मध्य प्रदेश में सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस और सपा में तनातनी हो गई। उत्तर प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के बयान पर अखिलेश यादव ने उन्हें चिरकुट तक कह दिया। इसके बाद लगातार अखिलेश के हमले जारी हैं। मामले में राजद के बयान भी आ चुके हैं।
आरोप : कैग का गला घोट रही है सरकार
कांग्रेस ने कैग को लेकर भी मोदी सरकार को घेरा है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि केग का केंद्र सरकार गला घोट रही है। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा, कुछ साल पहले रामलीला मैदान पर कुछ ठग जमा हुए थे। मकसद पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और यूपीए सरकार को बदनाम करना था। अब वही कैग कुछ एक रिपोर्ट को छोड़कर एक भी रिपोर्ट नहीं निकाल पा रही है।
कैग का गला प्रधानमंत्री घोट रहे हैं या गृह मंत्री?
खेड़ा ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना, भारत माला प्रोजेक्ट पर केग की रिपोर्ट आई, लेकिन केंद्र सरकार चुप है और कैग रिपोर्ट आने के बाद तीन लोगों का ट्रांसफर कर दिया गया। उन्होंने कहा, दत्त प्रसाद सूर्यकांत सिरसा को लीगल सेल भेज दिया गया। अशोक सिन्हा को राज भाषा विभाग में भेज दिया गया। अशोक सिन्हा आयुष्मान भारत योजना की ऑडिट शुरू करने वाले थे। पवन खेड़ा ने कहा कि कैग का गला प्रधानमंत्री घोट रहे हैं या गृह मंत्री इसका जवाब सरकार दे। मोदी सरकार आदतन अपराधी हो गई है, क्योंकि सरकार हर जगह हर संस्थाओं का काम रोक रही है।