जिले को सौगात: राजस्थान के पाली में बेटे ने पेरेंट्स की याद में अस्पताल, स्कूल और गोशाला बनवाई

author-image
एडिट
New Update
जिले को सौगात: राजस्थान के पाली में बेटे ने पेरेंट्स की याद में अस्पताल, स्कूल और गोशाला बनवाई

पाली. माता-पिता की याद में एक बेटे ने गांव को कई सौगात दे दी। दरअसल, देशभर में इस समय पितृ पक्ष चल रहे है। लोग अपने पितरो के लिए पूजा करवा रहे है। इस दौरान कई लोग अपने माता-पिता या पूर्वजों की याद में समाज में परिवर्तन लाने वाले कार्य कर रहे है। यहां एक बेटे ने अपने माता-पिता की याद में कई निर्माण करवाए।

70 से ज्यादा डायलिसिस होता है

अस्पताल में हर्निया, पाइल्स, प्रोस्टेट, बच्चेदानी, पित्त की थैली में पथरी, थाइराइड की गांठ, स्तन कैंसर जैसे ऑपरेशन दूरबीन पद्धति से होते हैं। इसके साथ ही अस्पताल में डायलिसिस की भी सुविधा हैं। प्रतिमाह करीब 70 मरीजों का यहां डायलिसिस होता है।

अस्पताल में ये सुविधा

30 बेड के इस अस्पताल में 1 सर्जन, 1 एनेस्थिसियोलॉजिस्ट, 1 सीनियर मेडिकल ऑफिसर, 1 मेडिकल ऑफिसर, 5 नर्सिंगकर्मी सरकार की ओर से कार्यरत हैं। स्टाफ कम होने की समस्या को देखते हुए महेशचंद हिंगड़ अस्पताल ट्रस्ट की ओर से 6 नर्सिंगकर्मी, 1 रेडियोग्राफर, 1 लैब टेक्नीशियन, 1 डायलिसिस टेक्नीशियन, 2 सुरक्षाकर्मी, 6 सफाईकर्मी, एम्बुलेंस और चालक की व्यवस्था अपनी ओर से कर रखी है। इसका खर्चा भी ट्रस्ट उठाता है। इसके साथ ही अस्पताल शुरू होने के बाद से लाइट-पानी का बिल भी ट्रस्ट वहन कर रहा है।

स्कूल और गौ शाला बनवाई पाली Rajasthan pali अस्पताल