भारत मंडपम से भी बड़ा कन्वेंशन सेंटर, पहला फेज तैयार, पीएम मोदी बर्थडे पर कर सकते हैं लॉन्च

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
भारत मंडपम से भी बड़ा कन्वेंशन सेंटर, पहला फेज तैयार, पीएम मोदी बर्थडे पर कर सकते हैं लॉन्च

NEW DELHI. जी-20 के दौरान नई दिल्ली के प्रगति मैदान का भारत मंडपम दुनिया में आकर्षण का केंद्र बना रहा। वहीं इस समिट के ठीक बाद भारत मंडपम से भी बड़ा इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर बनकर तैयार हो चुका है। यह नई दिल्ली के द्वारका में स्थित है। अपने जन्मदिन यानि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी इसका उद्घाटन भी कर सकते हैं। अक्टूबर से इस कन्वेंशन सेंटर में आयोजन के लिए आवेदन लेना भी शुरु हो चुका है। अभी इसका पहला फेज तैयार हुआ है। इसकी लागत 25 हजार 7 सौ 3 करोड़ रुपए बताई गई है।

बड़े आयोजन हो सकेंगे

इस कन्वेंशन सेंटर में ऑफिस स्पेस, होटल रूम, रिटेल स्पेस के अलावा एग्जीबिशन हॉल भी है। इसे प्रगति मैदान का विकल्प माना जा रहा है कि जिसमें वृहद आयोजन किए जा सकेंगे। आईजीआई एयरपोर्ट से इसकी दूरी महज 10 किलोमीटर है, यह दो फेज में तैयार किया जा रहा है। जिसका पहला फेज तैयार है, पहले फेज में मेगा कन्वेंशन सेंटर, दो एग्जिबिशन हॉल और 3 हजार वाहनों की पार्किंग बनकर तैयार है। जानकारी के मुताबिक यह देश का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर होगा।

6000 लोगों के बैठने की होगी क्षमता

इस कन्वेंशन सेंटर में 6000 लोगों के बैठने की क्षमता होगी। दो ग्रेंड बॉलरूम भी होंगे जहां 2400 दर्शकों के बैठने की क्षमता है। इनके अलावा 13 अन्य मझौले और बड़े कॉन्फ्रेंस हॉल भी मौजूद हैं। दो एग्जीबिशन हॉल 54000 वर्ग मीटर में बने हैं। इनमें 1800 एग्जीबिशन बूथ लगाए जा सकते हैं। माना जा रहा है कि लॉन्चिंग के साथ ही इसका नाम इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर से बदलकर कुछ और रखा जा सकता है। संभवतः इंडिया शब्द हटाकर भारत जोड़ दिया जाए।

3 लाख वर्ग मीटर इनडोर एरिया

इस कन्वेंशन सेंटर के फेज 2 में भी काफी कुछ डेवलप होगा। फेज 2 में 3 एग्जीबिशन हॉल के साथ-साथ एक एरेना भी शामिल है। दोनों फेज तैयार होने के बाद इस कन्वेंशन सेंटर का कुल इंडोर एरिया 3 लाख वर्ग मीटर होगा। पूरा होने के बाद यह काफी भव्य नजर आएगा। जानकारी के मुताबिक 1 किलोमीटर के क्षेत्र में करीब 3500 गेस्ट रूम उपलब्ध कराए जाएंगे। शॉपिंग, एंटरटेनमेंट और ऑफिस की भी सुविधा दी जाएगी। यह ऑर्गनाइजर्स, प्रदर्शनी और खरीदारी के लिए उपयुक्त जगह होगी।


Name will change with launching first phase of IICC ready PM can launch on birthday लॉन्चिंग के साथ बदलेगा नाम IICC का पहला फेज तैयार बर्थडे पर PM कर सकते हैं लॉन्च