दिल्ली. लोकसभा सांसद दानिश अली (Lok Sabha MP Danish Ali) कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने मंगलवार को एक ट्वीट में इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, टीके की दोनों खुराकें लगवाने के बावजूद मैं कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया हूं। कल (20 दिसंबर) मैंने संसद की कार्यवाही में भी भाग लिया था। मैं उन सभी लोगों से जो मेरे संपर्क में आए थे अपनी जांट करवाने और आइसोलेशन में जाने का अनुरोध करता हूं। मुझमें हल्के लक्षण हैं और उम्मीद है कि मैं जल्द स्वस्थ हो जाऊंगा। इस ट्वीट में उन्होंने लोकसभा स्पीकर (Lok Sabha Speaker) और लोकसभा सचिवालय को भी टैग किया।
देश में कोरोना बढ़ रहा
Despite being fully vaccinated, today, I tested positive for #COVID19. Yesterday, I attended Parliament also. I request all those who came in my contact to get tested and isolate themselves. I am having mild symptoms and hope to recover soon. @loksabhaspeaker @LokSabhaSectt
— Kunwar Danish Ali (@KDanishAli) December 21, 2021
इस बीच, स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) की ओर से मंगलवार को जारी किए गए अपडेट आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस के 5,326 नए मामले आए हैं। जो 581 दिनों में संक्रमण के सबसे कम मामले हैं और इसी के साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,47,52,164 पर पहुंच गयी है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 79,097 हो गयी है, जो 574 दिनों में सबसे कम है।
वैरिएंट ओमिक्रॉन का संकट
देश में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Variant Omicron) के मामले भी सामने आ रहे हैं। देश के कुछ हिस्सों में नियमों को सख्त भी किया गया है। आपको बता दें कि भारत में अब तक 200 से अधिक रोगियों के ओमिक्रॉन से संक्रमित होने का पता चला है। इसमें से 77 मरीज ठीक भी हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी है। महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रॉन के 54 मामले दर्ज किए गए, जबकि तेलंगाना में 20 मामले, कर्नाटक में 19, राजस्थान में 18, केरल में 15 और गुजरात में 14 मामले दर्ज किए गए हैं।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube