देश में बढ़ रहे कोरोना के केस, दिल्ली में मास्क अनिवार्य; MP में बच्चों पर खतरा

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
देश में बढ़ रहे कोरोना के केस, दिल्ली में मास्क अनिवार्य; MP में बच्चों पर खतरा

New Delhi. देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। पिछले 24 घंटे में देश में 2 हजार 380 नए मामले सामने आए हैं। वहीं मंगलवार को 2067 और सोमवार को 1247 नए पॉजिटिव पाए गए थे। ये कोरोना की चौथी लहर की आशंका है। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राजधानी दिल्ली में मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। मास्क नहीं लगाने पर 500 रुपए जुर्माना लगाया जाएगा। मध्यप्रदेश में कोरोना का खतरा बच्चों पर मंडरा रहा है। अब तक 95 बच्चे कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। सभी की उम्र 10 साल से कम है।



कोरोना पॉजिटिविटी रेट 0.53 प्रतिशत



देश में कोरोना की संक्रमण दर 0.53 पर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में 4 लाख 49 हजार से ज्यादा सैंपल की जांच हुई जिसमें से 2 हजार 380 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। 24 घंटे में कोरोना से 56 लोगों की मौत भी हुई है।



राजधानी दिल्ली में सबसे ज्यादा मामले



दिल्ली में कोरोना लगातार पैर पसार रहा है। खतरे को देखते हुए मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। नियम का पालन नहीं करने पर 500 रुपए जुर्माना वसूला जाएगा। दिल्ली में 24 घंटे में 1 हजार से ज्यादा नए कोरोना मरीज मिले हैं। एक व्यक्ति की मौत भी हुई है। दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 5.70 प्रतिशत हो चुकी है जो देश में सबसे ज्यादा है।



अन्य राज्यों पर भी कोरोना का साया



हरियाणा, तमिलनाडु और कर्नाटक में भी कोरोना के नए मरीज मिले हैं। हरियाणा में 24 घंटे में 310 नए मरीज मिले हैं। हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम समेत चार जिलों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। हरियाणा में एक्टिव केस की संख्या 1 हजार 252 हो गई है। तमिलनाडु में कोरोना के 31 नए मामले सामने आए, हालांकि किसी मरीज की मौत नहीं हुई। वहीं कर्नाटक कोरोना के 61 नए मरीज मिले, वहीं 49 मरीज ठीक होकर घर लौटे।



मध्यप्रदेश में बच्चों पर खतरा



मध्यप्रदेश में कोरोना की चौथी लहर की आहट की आशंका है। मध्यप्रदेश में अब तक 95 बच्चे कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। 11 सैंपल में BA.2 सब वैरिएंट पाया गया है। संक्रमित हुए सभी बच्चों की उम्र 10 साल से नीचे है। मार्च में की गई जीनोम सीक्वेंसिंग में हर 10वें सैंपल में ओमिक्रॉन या फिर इसके सब वैरिएंट पाए गए हैं।



मध्यप्रदेश में अब तक 95 बच्चे कोरोना पॉजिटिव, क्या ये है चौथी लहर की आहट !


India MP new delhi कोरोना कोरोना संक्रमण Corona नई दिल्ली Delhi Case जुर्माना child mask देश बच्चे increasing मास्क अनिवार्य new case संक्रमण दर