सुरक्षा में चूक: मोदी की फिरोजपुर रैली कैंसिल, सड़क पर 20 मिनट फंसा रहा काफिला

author-image
एडिट
New Update
सुरक्षा में चूक: मोदी की फिरोजपुर रैली कैंसिल, सड़क पर 20 मिनट फंसा रहा काफिला

चंडीगढ़. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की 5 अगस्त को फिरोजपुर (पंजाब) में होने वाली रैली रद्द कर दी गई है। यही नहीं, 9 जनवरी को लखनऊ की रैली भी कैंसिल कर दी गई है। पंजाब में बारिश हो रही है, लिहाजा खराब मौसम को रैली कैंसिल की वजह बताया जा रहा है। मोदी बठिंडा से सड़क के रास्ते फिरोजपुर पहुंचे थे। रैलियों के कैंसिल होने की असल वजह सिक्योरिटी में लापरवाही को माना जा रहा है।







— ANI (@ANI) January 5, 2022





सुरक्षा में चूक: गृह मंत्रालय की तरफ जारी बयान में बताया गया कि प्रधानमंत्री 5 जनवरी की सुबह बठिंडा पहुंचे। वहां से उन्हें हेलिकॉप्टर से हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक जाना था, लेकिन बारिश और कम दृश्यता (Rain and Low Visibility) की वजह से पहले पीएम को 20 मिनट इंतजार करना पड़ा। आसमान साफ ना होता देख उन्होंने सड़क मार्ग से वहां जाने का फैसला किया। इसमें करीब 2 घंटे लगने थे। इसके बारे में पंजाब के डीजीपी को बताकर जरूरी सुरक्षा व्यवस्था की रजामंदी ली गई। जब काफिला राष्ट्रीय शहीद स्मारक से 30 किमी दूर था, तब रास्ते में एक फ्लाईओवर आया। वहां रास्ते को प्रदर्शनकारियों ने रोका हुआ था। फ्लाईओवर पर पीएम मोदी का काफिला 15-20 मिनट फंसा रहा। इसे गृह मंत्रालय ने सुरक्षा में बड़ी चूक माना है।





Modi





गृह मंत्रालय के मुताबिक, पीएम के ट्रैवल प्लान के बारे में पंजाब सरकार को पहले से बताया गया था। उन्हें सही तैयारी और सुरक्षा के इंतजाम करने थे और आकस्मिकता को ध्यान में रखकर भी तैयार रहना था। पंजाब सरकार को सड़क मार्ग पर भी अतिरिक्त पुलिस लगानी थी, जो कि नहीं किया गया। सुरक्षा में हुई इस चूक के बाद काफिले को वापस बठिंडा एयरपोर्ट की तरफ मोड़ लिया गया। 



PM Narendra Modi प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना Corona The Sootr चुनाव प्रचार rally रैली cancel लखनऊ कैंसिल रद्द फिरोजपुर Election Rally Ferozepur Lucknow