बच्चों पर कोरोना का साया: भारत में बीते 30 दिनों में 2400 छात्र संक्रमित, टॉप पर महाराष्ट्र

author-image
एडिट
New Update
बच्चों पर कोरोना का साया: भारत में बीते 30 दिनों में 2400 छात्र संक्रमित, टॉप पर महाराष्ट्र

दिल्ली. कोरोना महामारी (Corona epidemic) की भयावकता किसी से छुपी नहीं है। यह संकट एक बार फिर देशवासियों की चिंता बड़ा रहा है क्योंकि बात बच्चों (children) से जुड़ी हुई है। हाल के दिनों में आए आंकड़े बेहद खतरे से भरे हैं। यदि देश के दस सबसे बड़े राज्यों के आंकड़ों पर नजर डाली जाए, तो बीते 30 दिन में 2400 छात्र कोरोना पॉजिटिव (positive) हुए हैं। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 1700 छात्र संक्रमित मिले हैं इसलिए महाराष्ट्र (Maharashtra) की स्थिति बहुत ही नाजुक मानी जा सकती है।

स्टूडेंट पर कोरोना का साया

पहाड़ी राज्य उत्तराखंड (Uttarakhand) में 26 नवंबर से स्कूल खोले गए हैं। इसके पहले स्कूलों को पूरी क्षमता से नहीं खोला गया था। यहां पर 8 छात्र पॉजिटिव मिले हैं। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में राज्य के स्थापना दिवस पर यानी 1 नवंबर से स्कूल खोले गए थे। इंदौर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में 9 डिफेंस अधिकारी संक्रमित मिले थे। प्रदेश में इस समय करीब 85 एक्टिव केस हैं। देश की राजधानी दिल्ली में भी 1 नवंबर से स्कूल खुले थे, लेकिन प्रदूषण के कारण दोबारा बंद कर दिए गए हैं। दिल्ली में हर दिन 30-40 कोरोना संक्रमित मिलते हैं। देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में 24 अगस्त से 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ स्कूल खोले गए थे। यहां 23 नवंबर को 12 नए संक्रमित मिले थे।

कर्नाटक की भी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। यहां के धारवाड़ मेडिकल कॉलेज में संक्रमित छात्रों (students) की संख्या 182 पहुंच गई है। 25 नवंबर को 66 मेडिकल छात्र और नर्सिंग के 12 स्टूडेंट संक्रमित मिले थे। याद रहे कर्नाटक में शत प्रतिशत टीकाकरण हो चुका है। बात ओडिशा की करें तो यहां के सुंदरगढ़ जिले में एक ही स्कूल की 53 छात्राएं और संबलपुर में 22 छात्र संक्रमित मिले थे। पंजाब में 2 अगस्त से स्कूल खोले गए थे। यहां 24 नवंबर को मुक्तसर के नवोदय स्कूल में 14 स्टूडेंट्स कोरोना पॉजिटिव मिले थे। हिमाचल के कांगड़ा जिले में मात्र 30 दिनों में ही 408 छात्र कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें 50 टीचर हैं। वहीं, 29 अक्टूबर को राज्य में 65 विद्यार्थियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

20 सितंबर से राजस्थान में पूरी क्षमता के साथ स्कूल खोलने का आदेश दिया गया था। 23 नवंबर को एक ही स्कूल में 12 से ज्यादा छात्र संक्रमित मिले थे। राज्य में कोरोना के कारण एक छात्र की मौत भी हो चुकी है। वहीं, जयपुर के एक स्कूल में 2 बच्चे पॉजिटिव मिले थे। 4 अक्टूबर से महाराष्ट्र में स्कूल खोले गए थे। जहां मात्र 30 दिनों में 1700 से छात्र संक्रमित हो चुके हैं।

Madhya Pradesh Corona epidemic maharashtra Uttarakhand students Children Positive capital Delhi
Advertisment