कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बाद कुछ एक्सपर्ट तीसरी लहर आने की आशंका जता रहे है। वहीं देश में गुरुवार को 24 घंटे के अंदर कोरोना मामलों में कुछ राज्यों में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार को कोरोना के 42,982 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 80.73 फीसदी केस सिर्फ 5 राज्यों में दर्ज किए गए हैं। वहीं, अकेले केरल में 52.15 फीसदी केस मिले हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश के पांच राज्यों में कोरोना वायरस के मामलों में उछाल दर्ज किया गया है। इस लिस्ट में 22,414 नए मामलों के साथ केरल सबसे ऊपर है। इसके बाद दूसरे नंबर पर 6,126 नए मामलों के साथ महाराष्ट्र और फिर आंध्र प्रदेश में 2,442 मामले, तमिलनाडु में 1,949 मामले और कर्नाटक में 1,769 नए केस सामने आए।