/sootr/media/post_banners/673a312939797e9f672caf42c2816f6e1a70cedd9bffd4fe70f346bde86fc2f2.png)
मुंबई. क्रूज ड्रग्स केस (Cruise Drugs Case) में जांच के लिए समीर वानखेड़े की जगह अब नए अफसर की नियुक्ति की गई है। इसके लिए सीनियर IPS अफसर संजय सिंह को लाया गया है। दिल्ली से मुंबई पहुंच रही स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम (SIT) क्रूज ड्रग्स केस समेत 6 मामलों की जांच करेगी। संजय सिंह नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) में डिप्टी डायरेक्टर जनरल (DDG) हैं। वे ही SIT की अगुआई कर रहे हैं। NCP नेता और महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक की ओर से NCB पर लगाए आरोप के बाद अपनी साख बचाने के लिए एजेंसी ने अपने सबसे तेजतर्रार अधिकारी को मैदान में उतारा है। कहा जा रहा है कि अब इन केस में कुछ और बड़े खुलासे हो सकते हैं।
इन 6 ड्रग्स केस को लीड करेंगे संजय सिंह
1. क्रूज ड्रग्स केस (आर्यन खान केस)।
2. समीर खान केस (नवाब मलिक के दामाद का केस)।
3. एक्टर अरमान कोहली ड्रग्स केस।
4) मुंब्रा एमडी ड्रग्स केस।
5) जोगेश्वरी 1 किलो चरस केस।
6) डोंगरी एमडी ड्रग्स केस।
कौन हैं संजय सिंह?
संजय 1996 बैच के ओडिशा कैडर के IPS ऑफिसर हैं। उन्होंने कई अहम जिम्मेदारियां संभालीं। उन्हें ओडिशा पुलिस में एडिशनल कमिश्नर अपॉइंट किया गया था। इसके बाद वे ओडिशा पुलिस में ही IG बनाए गए। उनके शानदार काम को देखते हुए सरकार ने उन्हें CBI में DIG अपॉइंट किया। संजय सिंह कई बड़े ड्रग्स केस की जांच कर चुके हैं। उन्होंने ड्रग्स केस एक्सपर्ट भी कहा जाता है। उन्होंने ओडिशा कमिश्नरेट में ड्रग-विरोधी टास्क फोर्स की अगुआई भी की थी।
केस से हटाए जाने पर वानखेड़े की सफाई
उधर, वानखेड़े ने केस से हटने पर सफाई में कहा है कि उन्हें आर्यन खान केस (Aryan Khan Case) की जांच से हटाया नहीं गया। कोर्ट में मैंने खुद याचिका देकर इसकी जांच केंद्रीय एजेंसी से कराने की मांग की थी। इसलिए आर्यन और समीर खान केस की जांच अब दिल्ली NCB की SIT करेगी। यह दिल्ली और मुंबई की NCB टीमों के बीच एक तालमेल है।