दिल्ली. बीजेपी सांसद वरुण गांधी (BJP MP Varun Gandhi) ने ट्वीट किया कि रात में कर्फ्यू (curfew) लगाना और दिन में रैलियों में लाखों लोगों को बुलाना- यह सामान्य जनमानस की समझ से परे है। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की सीमित स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के मद्देनजर हमें ईमानदारी से यह तय करना पड़ेगा कि हमारी प्राथमिकता भयावह ओमिक्रॉन के प्रसार को रोकना है अथवा चुनावी शक्ति प्रदर्शन। वरुण किसानों व महंगाई के मुद्दे पर अपनी ही सरकार पर सवाल उठाते रहे हैं। अब उन्होंने रात में कर्फ्यू (Night curfew) लगाने और भाजपा नेताओं द्वारा दिन में लाखों लोगों की भीड़ बुलाकर रैलियां करने पर सवाल उठाए हैं। कहा कि यह समझ से परे है।
इन राज्यों में है नाइट कर्फ्यू
कोरोना वायरस (Corona Virus) के नये वेरिएंट ओमिक्रोन (Variant Omicron) के मामले देश में बढ़ते जा रहे हैं। इसको देखते हुए मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh), हरियाणा (Haryana), गुजरात (Gujarat), दिल्ली (Delhi) में नाईट कर्फ्यू का ऐलान किया गया है। वहीं यूपी में योगी सरकार (Yogi Sarkar) ने फैसला लिया है कि राज्य में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाईट कर्फ्यू लगाया जाएगा। इस बीच बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने रात में लगाये गये कर्फ्यू पर सवाल खड़ा किया है।
किसान आंदोलन का समर्थन किया था
वरुण गांधी यूपी (UP) की पीलीभीत लोकसभा सीट से बीजेपी के सांसद हैं। कई मौकों पर देखा गया है कि वो पार्टी लाइन से अलग बयान देते रहते हैं। किसान आंदोलन के दौरान उन्होंने किसानों के समर्थन में अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने किसानों की मांगों को केंद्र के सामने रखते हुए एमएसपी गारंटी कानून की बात कही थी।
बैंक कर्मचारियों के समर्थन में बोले थे
सांसद वरुण गांधी ने बैंक कर्मचारियों के समर्थन में अपनी आवाज बुलंद की थी। उन्होंने बरेली में कहा था कि अगर बैंकों का निजीकरण होगा तो फिर 8-10 लाख लोगों की नौकरी चली जाएगी। “बैंकों का अगर निजीकरण हुआ तो 8 से 10 लाख लोगों की नौकरी चली जाएगी।” बरेली में बोलते हुए उन्होंने आगे कहा था कि 40 से 45 साल के उम्र में बैंककर्मियों को फिर से कौन ट्रेनिंग देगा? उन्हें फिर से कौन जॉब कौन देगा? उनके बच्चों को कौन खिलाएगा? वरुण गांधी ने कहा अगर एमटीएनएल, बीएसएनएल, एयरपोर्ट और एयरलाइंस बिक गए तो आम आदमी के बच्चों को कौन रोजगार देगा?
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube