UDAIPUR. उदयपुर में टेलर की तालिबानी हत्या के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया है। राजस्थान में एक महीने के लिए धारा-144 लागू कर दी गई है इसके साथ ही 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद है। वहीं बीजेपी ने उदयपुर बंद का आह्वान किया है। NIA और SIT उदयपुर पहुंचकर पूछताछ कर रही हैं। मामले की जांच NIA कर सकती है।
परिजन को मुआवजा और नौकरी, लापरवाह ASI सस्पेंड
टेलर कन्हैयालाल साहू को मंगलवार को आरोपियों ने गला रेतकर मार दिया था। परिजन ने हत्या के बाद कुछ मांग रखीं थीं जिस पर सहमति के बाद ही शव को मर्चुरी में रखने दिया गया। राजस्थान सरकार कन्हैयालाल के परिजन को 31 लाख रुपए का मुआवजा देगी। इसके साथ ही दोनों बेटों को नौकरी का भी आश्वासन दिया गया है। पूरे मामले में लापरवाही बरतने पर धानमंडी थाने के ASI भंवरलाल को सस्पेंड कर दिया गया है।
नाप देने के बहाने आए थे और गला रेत गए, राजसमंद से पकड़े गए
दोनों आरोपी कन्हैयालाल को झब्बा-पायजामा का नाप देने के बहाने दुकान में घुसे थे और निर्मम तरीके से उसकी हत्या कर दी। दोनों आरोपी हत्या के बाद अपनी बाइक से भागे थे। पुलिस ने नाकाबंदी करके उन्हें राजसमंद से धर दबोचा।
सीएम अशोक गहलोत ने की शांति की अपील
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने उदयपुर मामले में बयान दिया। उन्होंने कहा कि बहुत चिंता वाली बात है। किसी का मर्डर करना चिंताजनक है। पूरे देश में तनाव का माहौल बन गया है जोकि ठीक नहीं है। गलियों-मोहल्लों में जहां जिसकी आबादी कम संख्या में है वे ज्यादा चिंतित हैं। आपस में तनाव और डिस्टेंस हो गया है, पीएम का भी फर्क पड़ता है।