JOBS: 10वीं पास के लिए DRDO में नौकरी का मौका, बिना एग्जाम दिए ऐसे होगा सिलेक्शन

author-image
एडिट
New Update
JOBS: 10वीं पास के लिए DRDO में नौकरी का मौका, बिना एग्जाम दिए ऐसे होगा सिलेक्शन

डीआरडीओ टर्मिनल बैलिस्टिक रिसर्च लेबोरेटरी (TBRL) ने अप्रेंटिस पदों के लिए ऑफिशियल वेबसाइट drdo.gov.in पर नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों की कुल संख्या 61 है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इन पदों पर 20 दिसंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। अप्रेंटिस के पदों पर कैंडिडेट का सिलेक्शन मेरिट के आधार पर किया जाएगा

पदों की संख्या

अप्रेंटिस-10
ड्राफ्ट्समैन (सिविल) - 01
मैकेनिक मेक्ट्रोनिक्स - O1
उपकरण मैकेनिक - 02
हाउसकीपर-01
फिटर-07
मशीनिस्ट - 04
टर्नर - 03
बढ़ई - 3
इलेक्ट्रीशियन- 08
इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक- 08
मैकेनिक (मोटर वाहन) -02
वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक) -06
कंप्यूटर और परिधीय हार्डवेयर मरम्मत और रखरखाव मैकेनिक -02
कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग बी असिस्टेंट (COPA) -03
डिजिटल फोटोग्राफर- 03
सचिवीय सहायक -03
स्टेनोग्राफर (हिंदी) -01 

योग्यता

उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास होने के साथ ITI सर्टिफिकेट होना जरूरी है।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

apply Apprentices Post DRDO Recruitment 2021