दंतवाड़ा. छत्तीसगढ़ के दंतवाड़ा में एक बेहद दुखद घटना हुई। 9 अगस्त को ट्रैक्टर पलटने की वजह से 4 लोगों की मौत हो गई, 19 लोग घायल हो गए। इस घटना में दुखद मोड़ आया जब एक बेटे ने अपनी मां का शव निकाला।
DRG सर्चिंग ऑपरेशन
डिस्ट्रिक्ट रिजर्व ग्रुप यानी DRG सर्चिंग के लिए जा रहा था। इसी दौरान उन्हें चीख-पुकार सुनाई दी। जब वे वहां पहुंचे तो उन्हें ट्रैक्टर तालाब में पलटा हुआ नजर आया। टीम ने तुरंत ही लोगों को बचाने की कोशिश की। इस ग्रुप में वसू कवासी भी थे।
अपने हाथों से निकाला मां का शव
सर्च के दौरान कई लोगों को बचाया गया। ट्रैक्टर के नीचे से शव निकालने के दौरान वसू के हाथ में एक महिला का शव आया। जब उसने उसे जमीन पर रखा तो उसकी आंखे फटी रह गई। ये उसकी मां थीं फूकी कवासी। वसू कुछ देर के लिए स्तब्ध हो गए। ग्रुप ने उसे संभालते हुए सर्चिंग ऑपरेशन जारी रखा।
चार की मौत 19 घायल
फूकी कवासी के अलावा 3 लोगों की मौत हो गई। 19 लोग घायल हो गए। यह सभी लोग आदिवासी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। सड़क के किनारे गड्ढा होने की वजह से ट्रैक्टर पलट गया ।