राजस्थान: झुंझुनूं में 2 सीनियर सिटीजन पर जानलेवा हमला, खेत में से निकलने पर विवाद

author-image
एडिट
New Update
राजस्थान: झुंझुनूं में 2 सीनियर सिटीजन पर जानलेवा हमला, खेत में से निकलने पर विवाद

झुझुनूं. बगड़ थाना इलाके के गांव बुढ़ाना में 19 नवंबर को दो सीनियर सिटीजन पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। गांव के संत कुमार शर्मा और उनकी पत्नी सुलोचना शर्मा पर उनके जेठ जगदीश शर्मा के बेटे नरेश, देवेंद्र, मुकेश शर्मा ने जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया। आरोपियों ने जबरदस्ती सुलोचना की कान की बाली भी छीन ली, जिससे उनके कानों में गहरी चोट आई है।

खेत में से निकलने पर विवाद

दरअसल, ये पूरा विवाद खेत में से निकलने के कारण हुआ है। संत शर्मा जब खेत पर गए तो उन्होंने देखा कि देवेद्र खेत में से निकल रहा है। उन्होंने देवेंद्र को टोका तो उसने सग्गे चाचा के साथ गाली-गलौच शुरू कर दी। इसके बाद वह खेत में से बड़ा हथौड़ा लेकर संत के पीछे पड़ गया। देवेंद्र के साथ उसकी पत्नी भी थी।  

परिवार के 8 लोगों ने हमला किया

संत शर्मा ने सारी बात अपनी पत्नी सुलोचना को बताई। जिसके बाद सुलोचना देवेंद्र के घर समझाने गई तो परिवार के नरेश, देवेंद्र, मुकेश और देवेंद्र की पत्नी, नरेश की मां,नरेश के बेटे नवीन ने घर मे एक साथ जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया। सुलोचना की आवाज सुनकर संत शर्मा अपनी पत्नी को बचाने पहुंचे तो उन्होंने देखा कि 8 लोग उनकी पत्नी पर हमला कर रहे थे। 

मामला दर्ज कर लिया गया

देवेंद्र की पत्नी ने अपनी काकी सास की कान की बाली खींच ली। जिससे सुलोचना का कान फट गया और कान में टांके आए है। जिसके बाद संत कुमार व उनकी पत्नी सुलोचना ने डायल 100 पर फोन कर सारी घटना की जानकारी पुलिस को दी। जब पुलिस घर आई तो सुलोचना व संत कुमार को थाने लेकर आई और पुलिस थाना बगड़ थाना द्वारा दोनों का मेडिकल करवाया गया। साधारण धाराओं में मामला दर्ज किया गया। वही, CHO का कहना है की मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद धाराएं और बढ़ा दी जाएंगी। 

पहले भी तीन बार कर चुके है हमला

नरेश व देवेंद्र द्वारा जान से मारने की नीयत से 3 बार हमला कर चुके हैं एक बार तो देवेंद्र ने ट्रैक्टर चढ़ा कर अपने चाचा संत कुमार को मारने का प्रयास किया था जिससे संत कुमार ने भागकर अपनी जान बचाई। जिसकी शिकायत भी की गई और इन्हें नजर बंद कर दिया गया था।

बार बार राजनेता का रोब दिखाते हैं

जब इनकी शिकायत थाने पर कर दी गई तो बीजेपी नेता खट्टर का रोब दिखाते और नेतागिरी के ही चलते ही सारे आवेदन दबा दिए गए। अब देखना ये बाकी हैं मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद भी कोई कार्रवाई होती हैं कि नहीं। 

जमीन विवाद Rajasthan गांव बुढ़ाना बगड़ थाना झुंझुनू Jhunjhunu Crime The Sootr
Advertisment