बंगाल उपचुनाव: ममता भवानीपुर से जीतीं, BJP कैंडिडेट को 58 हजार वोटों से हराया

author-image
एडिट
New Update
बंगाल उपचुनाव: ममता भवानीपुर से जीतीं, BJP कैंडिडेट को 58 हजार वोटों से हराया

कोलकाता. पश्चिम बंगाल (West Bengal) की राजनीति में आज (3 Oct) का दिन खास रहा। 3 सीटों पर हुए उपचुनाव में सबसे खास भवानीपुर का नतीजा रहा। यहां से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने बीजेपी (BJP) की प्रियंका टिबरेवाल को 58 हजार वोटों से हराया। तीनों सीटों (भवानीपुर, समसेरगंज और जंगीपुर) पर 30 सितंबर वोट डाले गए थे। काउंटिंग के दौरान अखिलेश यादव ने ममता को बधाई भी दे डाली। विधानसभा चुनाव में ममता को नंदीग्राम सीट से हार मिली थी। उन्हें बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी ने हराया था।

ममता को छह महीने में चुनाव जीतना था

नियम के मुताबिक, अगर कोई मंत्री या मुख्यमंत्री सदन का सदस्य नहीं है तो उसे 6 महीने के अंदर चुनाव जीतकर सदन का सदस्य बनना होगा। संविधान के अनुच्छेद 164 के अनुसार, एक मंत्री जो लगातार 6 महीने राज्य विधानमंडल (Assembly) का सदस्य नहीं है, उस अवधि के खत्म होने पर मंत्री नहीं रह सकता। ऐसे में अगर ममता उपचुनाव हारतीं तो उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ता और TMC को सत्ता में बने रहने के लिए विधायक दल का नया नेता चुनना पड़ता।  

काउंटिंग के दौरान ही अखिलेश का ट्वीट आया

— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 3, 2021

ममता ने लोगों का अभिवादन किया

— ANI (@ANI) October 3, 2021

ममता का फैसला पश्चिम बंगाल में काउंटिंग Bhawanipur Seat West Bengal BJP counting The Sootr tmc Mamata Banerjee by-election भवानीपुर से लड़ी थीं चुनाव