HANGHOU. चीन के हांगझोऊ में चल रहे एशियन गेम्स-2023 के 12वें दिन गुरुवार (5 अक्टूबर) को भारतीय दल को कई मेडल जीतने की उम्मीद बढ़ गई है। स्क्वॉश में भारत की दीपिका पल्लीकल और हरिंदर पाल सिंह ने मिक्स्ड टीम में गोल्ड जीत लिया है। भारत का आज का यह दूसरा गोल्ड है। इससे पहले आर्चरी के कंपाउंड राउंड में ज्योति सुरेखा, अदिति गोपीचंद स्वामी और परनीत कौर की तिकड़ी ने गोल्ड मेडल जीता, वहीं बैडमिंटन के मेंस सिंगल्स में एचएस प्रणय ने मलेशिया के ली जी जिया को हराकर पुरुष एकल सेमीफाइनल में में प्रवेश कर लिया है। इसके साथ ही उन्होंने भारत के लिए एक मेडल पक्का कर लिया है। एशियन गेम्स में बैडमिंटन में सेमीफाइनल में हारने वाले दोनों खिलाड़ियों को ब्रॉन्ज मेडल दिया जाता है, वहीं, भारत और चीन के बीच एशियन गेम्स में विमेंस हॉकी का सेमीफाइनल जारी है। स्कोर 0-0 से बराबरी पर है।
अब तक 18 गोल्ड मेडल जीते
19वें एशियन गेम्स में भारत के 83 मेडल हो गए हैं। जिसमें 20 गोल्ड शामिल है। भारत पहले ही अपने ऑल टाइम बेस्ट परफॉर्मेंस को पीछे छोड़ चुका है। 2018 एशियन गेम्स में भारत ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 70 मेडल जीते थे, जिसमें 16 गोल्ड शामिल थे। मालूम हो, भारत के लिए 11वां दिन शानदार रहा, जहां उसने इतिहास रचा। भारत ने 2018 एशियन गेम्स में सबसे ज्यादा मेडल (70) जीतने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। 11वें दिन के अंत तक भारत ने अपने कुल मेडल की संख्या 81 पहुंचा दी थी। भारत ने बुधवार के दिन तीन गोल्ड मेडल जीते, जिससे उसके कुल गोल्ड मेडल की संख्या 18 पहुंची। यह भी एशियन गेम्स इतिहास में सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल जीतने का रिकॉर्ड है।