हत्या पर निहंगों का कबूलनामा: बोले- सिंघु बॉर्डर पर पापी ने गुरु ग्रंथ का अपमान किया था

author-image
एडिट
New Update
हत्या पर निहंगों का कबूलनामा: बोले- सिंघु बॉर्डर पर पापी ने गुरु ग्रंथ का अपमान किया था

नई दिल्ली. सोनीपत की सिंघु बॉर्डर पर निहंगों ने एक युवक को पकड़कर पहले हाथ-पैर काटे, फिर उसे मार डाला। इसके बाद किसान जहां सालभर से धरने पर बैठे हैं, वहां लोहे के एक बैरिकेड पर लाश टांग दी। वहीं बगल में उसका कटा हुआ हाथ भी टांग दिया। इस पूरी घटना के वीडियो भी सामने आए। एक वेबसाइट के मुताबिक, युवक की हत्या करने वाले निहंग कबूल करते हुए कह रहे हैं, 'जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल, सिंघु बॉर्डर पर इस पापी ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की। फौज ने इसका हाथ काट दिया और टांग भी काट दी।'

निहंगों के भेस में तंबू में घुसा था युवक

एक निहंग ने बताया कि जिस युवक को मारा गया, वह रात को निहंगों के तंबू में आया था। जहां श्री गुरु ग्रंथ साहिब का प्रकाश किया गया था। युवक गुरु ग्रंथ साहिब को उठाकर भागने लगा तो सेवादारों ने उसे पकड़ लिया। युवक निहंग के बाने में था, लेकिन जब उसके कपड़े उतरवाए गए तो उसके सिर पर केश नहीं थे और उसने कछहरा पहना हुआ था। निहंगों ने उससे पूछताछ की। जब वह कुछ भी बताने को तैयार नहीं हुआ तो पहले उसकी बाजू और फिर टांग काट दी गई। इसके बाद उसकी मौत हो गई।

मौत से पहले का युवक का वीडियो भी सामने आया

वीडियो में युवक मरने से पहले खून से लथपथ तड़प रहा है। लोग उससे पूछ रहे हैं कि तू कौन है और कहां से आया था। उसे कबूल करने के लिए कहा जा रहा है कि उसने बेअदबी की है, लेकिन वह कहता है कि सच्चे पादशाह गुरु तेग बहादुर निहंगों को मेरा वध करने की आज्ञा बख्शें और मुझे अपने चरणों में स्थान दो। मैं कबूल करता हूं। निहंगों ने मेरा हाथ काटा है...इसके बाद वहां मौजूद लोग पूछते हैं, अपना नाम भी बता, कहां से आया है, किसने भेजा है, क्या करतूत की है। बताया जा रहा है कि युवक का नाम लखबीर सिंह था और वह तरनतारन का रहने वाला था।

The Sootr Delhi murder Confession of Nihangs The sinner insulted the Guru Granth Sahib Singhu border सिंघु बॉर्डर पर युवक की हत्या निहंगों का कबूलनामा हाथ-पैर काटे