दिल्ली में कोरोना: वीकेंड पर कर्फ्यू रहेगा, गैरजरूरी सर्विसेज वाले वर्क फ्रॉम करेंगे

author-image
एडिट
New Update
दिल्ली में कोरोना: वीकेंड पर कर्फ्यू रहेगा, गैरजरूरी सर्विसेज वाले वर्क फ्रॉम करेंगे

दिल्ली में कोरोना (Delhi Corona Cases)के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू (Weekend Curfew) लगाने की तैयारी कर ली है। लिहाजा शनिवार और रविवार को दिल्ली पूरी तरह से बंद रहेगी। 4 दिसंबर को हुई दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) की बैठक में यह फैसला लिया गया।



नई किट करेगी ओमिक्रॉन टेस्ट: कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron)की जांच के लिए भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने OmiSure किट को मंजूरी दे दी है। OmiSure किट को टाटा मेडिकल (Tata Medical) ने तैयार किया है। आईसीएमआर की तरफ से टाटा मेडिकल एंड डायग्नोस्टिक्स लिमिटेड की TATA MD CHECK RT-PCR Omisure को बीते 30 दिसंबर को ही मंजूरी मिल गई थी लेकिन इसकी जानकारी 4 जनवरी को सामने आई। Omisure टेस्ट किट RT-PCR टेस्ट किट जैसे ही काम करेगी। इस किट से जांच के लिए भी नाक या मुंह से स्वैब लिया जाएगा। फिर केवल 10 से 15 मिनट में जांच की फाइनल रिपोर्ट आ जाएगी। 



देश में 1892 ओमिक्रॉन संक्रमित: स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में ओमिक्रॉन संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1892 हो गई है। 568 मामलों के साथ महाराष्ट्र पहले स्थान पर है। 382 मरीजों के साथ दिल्ली दूसरे और 185 मामलों के साथ केरल तीसरे पायदान पर है। ओमिक्रॉन के 1892 मरीजों में से 766 मरीज रिकवर हो गए हैं।



फ्रांस में मिला एक और वैरिएंट: किसी भी वायरस का खतरनाक होना उसमें होने वाले म्यूटेशन के आधार पर तय होता है। फ्रांस में मिले नए वैरिएंट B.1.640.2. में 46 म्यूटेशन देखे गए। इससे एक बात साफ है कि यह नया वैरिएंट खतरनाक साबित हो सकता है। फिलहाल इस पर रिसर्च होना बाकी है। शुरुआती आंकड़ों से पता चला है कि इस नए वैरिएंट की फिलहाल संक्रमण दर ज्यादा नहीं है।



वैज्ञानिकों को अभी तक B.1.640.2.में ऐसा कुछ भी नहीं मिला, जो अब तक सामने आए वैरिएंट में हो। इस वैरिएंट में असामान्य संयोजन देखे गए हैं, वैज्ञानिकों का कहना है कि नया वैरिएंट कई आनुवांशिक परिवर्तनों को दिखाता है।


Corona The Sootr Delhi दिल्ली में कोरोना फैसला announce Weekend Curfew वीकेंड कर्फ्यू DDMA meeting work from home वर्क फ्रॉम होम डीडीएमए की बैठक