दिल्ली: इलाज कराते मनमोहन की फोटो लीक पर बेटी बोलीं- पेरेंट्स जू के जानवर नहीं

author-image
एडिट
New Update
दिल्ली: इलाज कराते मनमोहन की फोटो लीक पर बेटी बोलीं- पेरेंट्स जू के जानवर नहीं

दिल्ली. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Former PM manmohan Singh) की बेटी दमन सिंह ने पिता के इलाज के फोटो लीक (Photo Leak) होने पर ऐतराज जताया। द टेलीग्राफ को दिए इंटरव्यू में दमन बोलीं कि मेरे पेरेंट्स (Parents) कठिन हालात (Tough situation) का सामना करने की कोशिश कर रहे हैं। वे बुजुर्ग हैं। चिड़ियाघर के जानवर नहीं हैं।

स्वास्थ्य मंत्री देखने पहुंचे थे

मनमोहन सिंह (88) का दिल्ली के एम्स (Delhi AIIMS) में इलाज चल रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया 15 अक्टूबर को उनकी तबीयत देखने अस्पताल पहुंचे थे। मांडविया ने इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की। न्यूज चैनलों पर कुछ वीडियो दिखाए गए, जिनमें मनमोहन बिस्तर पर लेटे हुए नजर आ रहे हैं और उनकी पत्नी गुरशरण कौर उनके पास खड़ी हैं।

दमन बोलीं- मां ने फोटो खींचने से मना किया था

दमन ने कहा, ‘पिता का एम्स में डेंगू (Dengue) का इलाज चल रहा है। उनकी हालत स्थिर है, लेकिन उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता (Resistence Power) कम है। संक्रमण (Infection) के खतरे के कारण हमने आने वालों पर रोक लगाई। हेल्थ मिनिस्टर का आना और चिंता जताना अच्छा लगा। हालांकि, मेरे पेरेंट्स उस समय फोटो खिंचवाने की स्थिति में नहीं थे। मेरी मां ने जोर देकर कहा कि फोटोग्राफर को कमरे से बाहर जाना चाहिए, लेकिन इस बात को नजरअंदाज किया गया। इसे लेकर वे बहुत परेशान थीं।’

The Sootr Delhi parents Manmohan Singh Daughter said Photo leak Former PM undergoing treatment not zoo animals स्वास्थ्य मंत्री पर भड़कीं पूर्व पीएम की बेटी मनमोहन सिंह अस्पताल में फोटो लीक पर बवाल