नई दिल्ली. दिल्ली में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू घोषित कर दिया गया है। इसी बीच दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने एक नया ऑर्डर जारी किया है। दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro ) ने खड़े-खड़े यात्रा करने पर पाबंदी लगा दी है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने ट्वीट कर कहा, डीडीएमए की ओर से जारी किए गए नए गाइडलाइन के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो 100% बैठने की क्षमता के साथ चलेगी और अगली सूचना तक किसी भी यात्री को खड़े होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
खड़े होकर नहीं कर पाएंगे यात्रा: दिल्ली मेट्रो के इस आदेश के बाद अब कोई भी यात्री खड़े होकर यात्रा नहीं कर पाएगा। राज्य में बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक मंगलवार को बुलाई गई थी। इस बैठक में यह तय किया गया था कि यात्रियों के लिए पूरी क्षमता से बस और मेट्रो चलाई जाएंगी लेकिन अब दिल्ली मेट्रो ने कहा कि केवल सीटिंग यात्रियों को ही यात्रा की परमिशन दी जाएगी।
वहीं, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा- DDMA ने COVID वृद्धि को रोकने के लिए दिल्ली में शनिवार और रविवार को कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। आवश्यक सेवाओं में लगे लोगों को छोड़कर सभी सरकारी अधिकारी घर से काम करेंगे। निजी ऑफिस का 50% वर्क फ्रॉम होम करेगा। मेट्रो स्टेशनों के बाहर और बस स्टॉप पर भीड़ से बचने के लिए बसें और मेट्रो ट्रेनें फिर से पूरी बैठने की क्षमता पर चलेंगी। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को कोरोना हो गया है। केजरीवाल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सीएम ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने संपर्क में आए लोगों से सावधानी बरतने की भी अपील की है। अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा- मेरी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।