DELHI: NSA डोभाल की मौजूदगी में मुस्लिम धर्मगुरु बोले- ‘सर तन से जुदा’ हमारा नारा नहीं, PFI जैसे देशविरोधी संगठन बैन हों

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
DELHI: NSA डोभाल की मौजूदगी में मुस्लिम धर्मगुरु बोले- ‘सर तन से जुदा’ हमारा नारा नहीं, PFI जैसे देशविरोधी संगठन बैन हों

NEW DELHI. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने 30 जुलाई को ऑल इंडिया सूफी सज्जादनशीन काउंसिल के इंटरफेथ सम्मेलन में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कुछ तत्व ऐसा माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं, जो भारत की तरक्की को बाधित कर रहे हैं। वे धर्म और विचारधारा के नाम पर कटुता और संघर्ष पैदा कर रहे हैं। इससे पूरे देश के साथ-साथ विदेशों में भी इसका असर देखा जा रहा है।



वहीं, काउंसिल के अध्यक्ष हजरत सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने एनएसए के सामने कहा, सर तन से जुदा हमारा नारा नहीं है। यह इस्लाम विरोधी नारा है। एक एंटी रेडिकल फ्रंट स्क्वॉड बनाया जाए, जिसमें सभी संगठन एक साथ आएं। अगर पीपुल्स फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के खिलाफ सबूत हैं तो उन पर सख्त प्रतिबंध लगाए जाएं। चिश्ती ने ये भी कहा कि दुनिया में एक अजीब सा कॉन्फ्लिक्ट सा पैदा हो गया है, लेकिन अपने देश में हमने घरों को महफूज रखा। चंद लोग जो धर्म के नाम पर या किसी और विचारधारा के नाम पर विवाद खड़ा करते हैं, उसका असर पूरे देश में पड़ता है।



कट्टरपंथी संगठनों पर लगाम लगाने की जरूरत



नसरुद्दीन चिश्ती ने कहा कि जब भी कोई घटना होती है तो हम उसकी निंदा करते हैं. उन्होंने कहा कि कट्टरपंथी संगठनों पर लगाम लगाने और उन्हें प्रतिबंधित करने की आवश्यकता है. चाहे वह कोई भी कट्टरपंथी संगठन हो, अगर उनके खिलाफ सबूत हैं तो उन्हें प्रतिबंधित किया जाना चाहिए. 



देशविरोधी संगठन बैन होने चाहिए



कॉन्फ्रेंस में सर्वसम्मति से फैसला लेते हुए मुस्लिम धर्मगुरुओं ने कहा कि पीएफआई जैसे संगठन, जिनकी देशविरोधी गतिविधियां जगजाहिर हैं और हमारे नागरिकों के बीच विवाद पैदा कर रहे हैं, उन्हें बैन किया जाना चाहिए। देश के कानून के अनुसार उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। कॉन्फ्रेंस में सर्वसम्मति ने यह भी संकल्प लिया गया कि किसी चर्चा या बहस के दौरान देवी-देवता या पैगंबर को निशाना बनाने की निंदा की जानी चाहिए और ऐसे मामलों को कानून के तहत ही निपटाया जाना चाहिए.



अल्पसंख्यकों को देश के लिए फख्र महसूस करवाना होगा



सम्मेलन में अजीत डोभाल ने कहा कि अल्पसंख्यकों को लगता होगा कि वो एक बहुत छोटी आवाज हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। आप सबसे ज्यादा सक्षम लोग हैं। उन्हें आवाज बुलंद करनी होगी। हर बच्चे-बुजुर्ग को इस मुल्क पर के लिए फख्र महसूस करवाना होगा. इस देश को आगे बढ़ाने में हर धर्म, हर हिस्से का योगदान है।


देशविरोधी ऑल इंडिया सूफी सज्जादनशीन काउंसिल एनएसए Anti Nationalist All India Sufi Sajjadanasheen Council terrorist Muslim Religious Leader मुस्लिम धर्मगुरु पीएफआई Ban PFI Ajit Doval nsa प्रतिबंध अजीत डोभाल आतंकी