Delhi: राहुल ने ED अफसर से क्या पूछा, जिसका जवाब सिर्फ मुस्कुराहट से मिला, जानें

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
Delhi: राहुल ने ED अफसर से क्या पूछा, जिसका जवाब सिर्फ मुस्कुराहट से मिला, जानें

New Delhi. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) से 13 जून को प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate, ED) ने पूछताछ की। करीब सवा 11 बजे ED ऑफिस पहुंचते ही वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने राहुल से मोबाइल फोन वगैरह के बारे में पूछा तो राहुल गांधी ने उनसे कहा, ‘आप चेक करिए। ये आपकी ड्यूटी है।’ हालांकि, राहुल गांधी ने मोबाइल फोन अपने पास नहीं रखा था। उनके हाथ में ED के समन की कॉपी थी। 



एक वेबसाइट के मुताबिक, राहुल सिक्योरिटी के साथ असिस्टेंट डायरेक्टर रैंक के जांच अधिकारी के पास ले जाए गए। रास्ते में राहुल ने साथ चल रहे सुरक्षाकर्मियों से उनका नाम पूछा। ये भी पूछा कि आप कितने दिनों से यहां काम कर रहे हैं। क्या जांच के लिए आने वाले हर शख्स को इसी तरह जांच अधिकारी के पास तक ले जाते हैं? हालांकि, सुरक्षाकर्मी और ED कर्मचारी बिना कोई जवाब दिए मुस्कुराकर रह गए। 



राहुल ने ना चाय ली, ना काफी



राहुल जब इन्वेस्टीगेटिंग ऑफिसर के कमरे में पहुंचे, तब वो अफसर मौजूद नहीं थे। पूछने पर साथ के कर्मचारियों ने कहा कि आप बैठिए, साहब आ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, अफसर के आने तक खड़े ही रहे। अधिकारी जब पहुंचे तो उन्होंने राहुल गांधी से बैठने को कहा। मास्क लगाए राहुल गांधी ने कहा, 'थैंक्स, मुझसे जो पूछना है पूछिए। मैं तैयार हूं।’



राहुल को पानी दिया गया। उनसे चाय और कॉफी के बारे में पूछा गया। उन्होंने हर चीज के लिए मना कर दिया। एक बार भी अपना मास्क नहीं हटाया। राहुल ने इन्वेस्टीगेटिंग ऑफिसर से उनका नाम और पद के बारे में भी पूछा। राहुल गांधी ने अफसर से कहा, ‘यहां कांग्रेस नेताओं से ही केवल पूछताछ होती है या किसी और को भी आप लोग बुलाते है?’ हालांकि, अफसर ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया।



ED के सवालों की लिस्ट



राहुल गांधी से पूछताछ के लिए ED ने 50 से ज्यादा सवाल तैयार कर रखे थे। हालांकि, सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी के जवाबों में से निकल रहे सवालों के चलते ये संख्या बढ़ती गई। राहुल से पूछे गए 5 सवाल...




  • आपकी यंग इंडिया में क्या भागीदारी थी?


  • आपने यंग इंडिया के शेयर अपने नाम क्यों किए?

  • आपकी यंग इंडिया में कितने प्रतिशत की हिस्सेदारी है।

  • आपके अलावा और कौन-कौन यंग इंडिया में शेयर होल्डर हैं?



  • सामान्य आरोपी की तरह पेश हुए 



    ED दफ्तर में राहुल गांधी को किसी भी तरह का VIP ट्रीटमेंट नहीं दिया गया। ED अफसर ने उनसे उसी तरह पूछताछ की, जैसे वे किसी आम आरोपी से करते। इसे ED की तरफ से एक मैसेज भी माना जा रहा है कि उनके अधिकारी हर किसी के साथ ऐसा ही व्यवहार करते हैं।


    Rahul Gandhi राहुल गांधी CONGRESS कांग्रेस प्रवर्तन निदेशालय मोदी सरकार Congress protest National Herald case नेशनल हेराल्ड केस Enforcement Directorate Modi Govt ईडी पूछताछ ED Enquiry कांग्रेस प्रदर्शन