DELHI: रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी को फिर मिली धमकी, 8 बार फोन कर दी Threat, कहा- 3 घंटे में परिवार सहित उड़ा दूंगा

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
DELHI: रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी को फिर मिली धमकी, 8 बार फोन कर दी Threat, कहा- 3 घंटे में परिवार सहित उड़ा दूंगा

DELHI. रिलायंस ग्रुप (Reliance Group) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और उनके परिवार को धमकी मिली है। ये धमकी फोन पर दी गई। इतना ही नहीं धमकी (Threat) भरी कॉल 1 या 2 बार नहीं बल्कि 8 बार की गई। पुलिस इस मामले में जांच में जुट गई है। इस मामले में डीबी मार्ग पुलिस स्टेशन ने जांच शुरू कर दी है। ये फोन कॉल रिलायंस फाउंडेशन (Reliance Foundation) के हरकिशनदास हॉस्पिटल (Harkishandas Hospital) के डिस्प्ले नंबर पर की गई हैं। मामले में डीबी मार्ग पुलिस स्टेशन की टीम जांच कर रही है। यहां अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज की गई।



घर के पास विस्फोटक से भरी कार मिली थी



इससे पहले फरवरी, 2021 में अंबानी के घर एंटीलिया के पास विस्फोटक से भरी कार मिली थी। इसमें 20 जिलेटिन की छड़ें और एक चिट्‌ठी मिली थी। चिट्ठी में मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी को जान से मारने की धमकी दी गई थी। इस केस में मुंबई पुलिस के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट सचिन वझे का नाम आया था। फिलहाल NIA इस केस की जांच कर रही है।



सुरक्षा में किया इजाफा



पुलिस शिकायत मिलते ही एक्शन में आ गई है। खबर है कि फिलहाल, बयान दर्ज किए जा रहे हैं। साथ ही कॉलर को भी ट्रेस करने की कोशिशें जारी हैं। सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि अस्पताल की सुरक्षा में भी इजाफा किया जा सकता है। हालांकि, उद्योगपति को पहले ही सरकार की तरफ से कड़ी सुरक्षा हासिल है। एएनआई के अनुसार, मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने बताया कि रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल ने अंबनी परिवार को धमकी के संबंध में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने जानकारी दी कि अस्पताल में तीन से ज्यादा कॉल किए गए थे। अंबानी परिवार को पहले भी कई बार धमकी मिल चुकीं है।


Reliance Foundation Reliance Group मुंबई पुलिस Mumbai Police मुकेश अंबानी Mukesh Ambani धमकी हरकिशनदास हॉस्पिटल रिलायंस फाउंडेशन Threat रिलायंस ग्रुप Harkishandas Hospital