दिल्ली: समीर वानखेड़े SC-ST आयोग पहुंचे, तलाक समेत कई डॉक्यूमेंट्स जमा कराए

author-image
एडिट
New Update
दिल्ली: समीर वानखेड़े SC-ST आयोग पहुंचे, तलाक समेत कई डॉक्यूमेंट्स जमा कराए

मुंबई. क्रूज ड्रग्स केस (Cruise Drugs Case) आर्यन खान को भले जमानत मिल गई हो, पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) को राहत मिलती नहीं दिख रही। वानखेड़े 1 नवंबर को दिल्ली में अनुसूचित जाति-जनजाति आयोग (SC-ST Commission) के ऑफिस पहुंचे। उन्होंने कई अहम डॉक्यूमेंट्स (Documents) सौंपे। वानखेड़े ने बताया कि सारे डॉक्यूमेंट्स आयोग को दे दिए गए हैं, अब वैरिफिकेशन के बाद आयोग इसकी रिपोर्ट देगा। वहीं, आयोग के अध्यक्ष विजय सांपला ने बताया कि वानखेड़े के दस्तावेजों का वैरिफिकेशन किया जा रहा है।

वानखेडे़ ने ये डॉक्यूमेंट्स जमा किए

समीर वानखेड़े ने आयोग को जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate), पहली पत्नी से हुए बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट (Birth Certificate) और तलाक के कागजात (Divorce Paper) सौंपे। इसके साथ ही उन्होंने शादी के दस्तावेज भी दिए।

किसने लगाए थे आरोप?

महाराष्ट्र के मंत्री और NCP नेता नवाब मलिक ने वानखेड़े पर कई तरह के आरोप लगाए हैं। नवाब का दावा है कि वानखेड़े मुस्लिम हैं और उन्होंने फर्जी जाति प्रमाण पत्र (Fake Certificate) बनवाकर नौकरी हासिल की। मलिक के आरोपों को वानखेड़े पहले ही खारिज कर चुके हैं। 

सबकुछ जांच के बाद तय होगा

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (National Schedule Caste Commission) के अध्यक्ष विजय सांपला ने बताया कि वानखेड़े ने पहले भी एक अर्जी दी थी कि उनके खिलाफ साजिश हो रही है। 29 अक्टूबर को महाराष्ट्र सरकार को नोटिस जारी किया गया था, लेकिन अभी तक वहां से कोई जवाब नहीं मिला। 7 दिन के अंदर रिपोर्ट देने को कहा था।

सांपला ने आगे ये भी कहा कि वानखेड़े ने खुद को SC बताया और इसमें किसी को भी शंका नहीं होनी चाहिए। महाराष्ट्र के मुख्य सचिव (CS), डीजीपी (DGP) और कमिश्नर से जानकारी मांगी है। जानकारी मिलने के बाद तय करेंगे कि आगे क्या करना है। अगर वानखेड़े के दस्तावेज सही पाए गए तो हम सुनिश्चित करेंगे कि उनके अधिकारों की रक्षा की जाए।

समीर वानखेड़े Sameer Wankhede Delhi बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट तलाक के कागजात एनसीबी जोनल डायरेक्टर एससी-एसटी आयोग The Sootr Divorce Certificate SC-ST Commission NCB Zonal Director Birth Certificate