/sootr/media/post_banners/5c561e03e6c6ac409da969b9fd6939ed3b508ed862b7bd473c70c3b01139a8a3.png)
दिल्ली. किसान आंदोलन स्थल सिंघु बार्डर (Singhu Border) पर एक युवक की बेरहमी से हत्या (Brutal Murder) का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, युवक के हाथ काटकर (Cut off Hand) शव को बैरिकेड से लटकाया गया। युवक की उम्र 35 साल बताई जा रही है। शव मिलने के बाद से ही सिंघु बार्डर पर हंगामा शुरू हो गया। आंदोलनकारी शुरुआत में पुलिस को भी मुख्य मंच के पास नहीं जाने दे रहे थे। युवक के शरीर पर धारदार हथियार से हमले के निशान मिले। इस हत्या का आरोप निहंगों (Nihang) पर लग रहा है।
किसान 10 महीने से धरना दे रहे, कोई हल नहीं निकला
दिल्ली, हरियाणा और यूपी की अलग-अलग सीमाओं पर किसान तीन नए कृषि कानूनों (Agriculture Law) के खिलाफ धरना दे रहे हैं। इस धरने को 9 महीने से ज्यादा का वक्त बीत चुका है. किसान संगठनों और सरकार के बीच कई मीटिंग्स भी हुईं, लेकिन अबतक कोई हल नहीं निकला। किसानों का कहना है कि वे लोग कृषि कानूनों की वापसी से पहले नहीं हटेंगे। उधर, सरकार का कहना है कि कृषि कानूनों को वापस नहीं लिया जाएगा, लेकिन किसानों के बताए संभव बदलाव करने को तैयार है।
30 हजार देकर किसी ने भेजा था
निहंगों का आरोप है कि युवक को साजिश (Conspiracy) के तहत यहां भेजा गया था। इसके लिए उसे 30 हजार रुपए दिए गए थे। युवक ने यहां पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब का अंग भंग किया। निहंगों को इसका पता चला तो उसे पकड़ लिया गया। घसीटते हुए निहंगों के पंडाल के पास लाया गया। बताया जा रहा है कि युवक से पूछताछ, घसीटने समेत पूरी वारदात की वीडियो भी बनाया गया, जो अभी सामने नहीं आया है। निहंगे डेड बॉडी भी उतारने नहीं दे रहे थे। मौके पर एक पत्रकार ने फोटो लेने की कोशिश की तो उसे धमकी देते हुए फोन वापस जेब में डालने के लिए कहा।