दिल्ली शर्मसार: 6 साल की बच्ची से रेप आरोपी गिरफ्त में, विधायक बोले- गृहमंत्री कुंभकर्ण की नींद में

author-image
एडिट
New Update
दिल्ली शर्मसार: 6 साल की बच्ची से रेप आरोपी गिरफ्त में, विधायक बोले- गृहमंत्री कुंभकर्ण की नींद में

दिल्ली. राजधानी में एक बार फिर मानवता शर्मसार हुई। मयूर विहार (Mayur vihar) में 6 साल की बच्ची से एक 34 साल के आदमी ने रेप (Rape) किया। शक के आधार पर पुलिस ने एक आदमी को गिरफ्तार( (Arrest) कर लिया है। बच्ची को एम्स (AIIMS) अस्पताल (Hospital) में एडमिट कराया गया है। बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है। दिल्ली में इससे पहले भी 9 साल की बच्ची से रेप हुआ था।

कुछ वक्त पहले 9 साल की बच्ची से रेप

घटना त्रिलोकपुरी इलाके की है। रेप का आरोपी बच्ची का पड़ोसी बताया जा रहा है। यह पहला मामला नहीं है। कुछ वक्त पहले दिल्ली के छावनी इलाके में एक 9 साल की बच्ची से रेप हुआ था, जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई।

 मुद्दे पर सियासत

इस घटना के बाद विधायक कुलदीप कुमार ने ट्वीट कर लिखा देश के गृहमंत्री कुभंकर्ण की तरह सो रहे है। दिल्ली पुलिस ने 3 बजे से परिवार को हिसारत में रखा। वहीं पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जिससे पूछताछ अभी जारी है।

Delhi CM मयूर विहार1 गृह मं त्री. अमित शाह six year old child rape mayor vihar केजरीवाल Home Minister rape