DELHI:ICSE 10वीं और ISC 12वीं का रिजल्ट आज हो सकता है जारी, ऐसे करें चेक

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
DELHI:ICSE 10वीं और ISC 12वीं का रिजल्ट आज हो सकता है जारी, ऐसे करें चेक

Delhi. काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस(Council For The Indian School Certificate Examinations ) से ICSE 10वीं और ISC 12वीं का रिजल्ट(result) आज यानी 15 जुलाई 2022 को घोषित किया जा सकता है। हालांकि अभी तक इस संबंध में  किसी भी तरह का ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है। स्टूडेंट्स CISCE की  वेबसाइट पर जाकर लेटेस्ट अपडेट देख सकते हैं। 



रिजल्ट चेक करने के लिए ये जानकारी डालना जरूरी



ICSE 10वीं और ISC 12वीं के स्टूडेंट्स (students) को अपना रिजल्ट देखने के लिए अपना नाम,रोल नंबर,डेट ऑफ बर्थ(date of birth) डालना पड़ेगा। उसके बाद वो अपना रिजल्ट देख सकेंगे। 



10वीं का रिजल्ट ऐसे देखें




  • ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org पर जाएं


  • आईसीएसई रिजल्ट 2022 पर क्लिक करें।

  • लॉग इन करें 

  • मांगी गई जानकारी डालें

  • रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा, उसे डाउनलोड करे।




  • अनाउंसमेंट 10th result ISC 12 ICSE 10 काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस Council For The Indian School Certificate Examinations students Delhi रिजल्ट 12th result स्टूडेंट्स