स्पोर्ट् डेस्क. पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी IPL के इस सीजन में भी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कप्तानी करेंगे, जबकि हार्दिक पांड्या गुजरात टाइटंस (GT) का नेतृत्व करते नजर आएंगे। IPL फ्रेंचाइजी ने 2024 के लिए अपने रिटेन और रिलीज्ड खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। रविवार को रिटेन और रिलीज प्लेयर्स की लिस्ट जारी करने की अंतिम तारीख थी।
लखनऊ सुपरजायंट्स ने आवेश को RR के पड्डीकल से बदला
इस सीजन के लिए 2 बड़ी ट्रेडिंग हुई हैं। इनमें रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने शहबाज अहमद को राजस्थान रॉयल्स (RR) के साथ मयंक डागर से चेंज किया, जबकि लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) ने आवेश खान को RR के देवदत्त पड्डीकल के साथ बदला है। बेन स्टोक्स और जो रूट इस सीजन में खेलने से पहले ही मना कर चुके हैं। इस सीजन के लिए शार्दूल ठाकुर और जो रूट जैसे खिलाड़ी रिलीज किए गए हैं, यानी कि इन सभी को 19 दिसंबर को होने जा रहे ऑक्शन पर उतरना पड़ेगा।
फ्रेंचाइजी का पर्स बढ़कर 100 करोड़ हुआ
19 दिसंबर को होने वाले मिनी ऑक्शन के लिए टीमों का पर्स 5 करोड़ रुपए बढ़ाकर 100 करोड़ रुपए कर दिया गया है। इसका मतलब है कि पिछले साल तक टीमें अपने दल में कुल 95 करोड़ रुपए तक की कीमत के खिलाड़ी रख सकती थीं और अब ये 100 करोड़ रुपए तक रख सकेंगी।
ऐसे होगा ऑक्शन
आगामी ऑक्शन में खिलाड़ी खरीदने की क्षमता रिटेन्शन विंडो से तय होगी। अगर कोई टीम 10 करोड़ रुपए की कीमत के खिलाड़ी रिलीज करती है, तो वे ऑक्शन में 15 करोड़ (10 करोड़+5 करोड़ अतिरिक्त पर्स) की खरीदारी कर सकेगी।
CSK ने रायडू, प्रिटोरियस और जेमिसन को किया रिलीज
डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने बेन स्टोक्स, अंबाती रायडू, डेवोन प्रिटोरियस, काइल जेमिसन और सिसांडा मगाला जैसे प्लेयर्स को रिलीज किया है।
राजस्थान रॉयल्स से रूट, होल्डर और मैकॉय रिलीज
राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अगले सीजन के लिए जो रूट, जेसन होल्डर और ओवेड मैकॉय को रिलीज किया है, जबकि कप्तान संजू सैमसन, शिमोरन हेटमायर और यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ी रीटेन लिस्ट में हैं।
KKK ने एक दर्जन खिलाड़ी रिलीज किए, 6 विदेश और 6 भारतीय
KKK ने अपने 12 खिलाड़ियों को रिलीज किया है, इनमें 6 विदेशी और 6 भारतीय खिलाड़ियों के नाम हैं। कोलकाता ने शाकिब अल हसन, लिट्टन दास, डेविस वीसा, लॉकी फर्ग्यूसन, जॉनसन चार्ल्स और टिम साउदी जैसे विदेशी खिलाड़ियों को रिलीज किया है। फ्रेंचाइजी के रिलीज भारतीय खिलाड़ियों में आर्या देसाई, नारायण जगदीशन, मंदीप सिंह, कुलवंत खेजरोलिया, शार्दूल ठाकुर, उमेश यादव शामिल हैं।
पंजाब किंग्स ने बाबा और शाहरुख समेत 5 प्लेयर्स को किया रिलीज
पंजाब किंग्स ने राजअंगद बाबा और शाहरुख खान को रिलीज किया है। टीम के रिलीज खिलाड़ियों में भानुका राजपक्षे भी हैं। फ्रेंचाइजी ने 5 प्लेयर्स को रिलीज किया है।
उनादकट-करन शर्मा लखनऊ से बाहर
लखनऊ सुपर जायंट्स ने 8 प्लेयर्स रिलीज किए हैं। इसमें जयदेव उनादकट और करन शर्मा बड़े नाम हैं। उनादकट का लखनऊ के साथ 2023 सीजन अच्छा नहीं रहा, उन्हें 3 मैच में खेलने का मौका मिला। जिसमें उन्हें कोई भी कामयाबी नहीं मिली।
मुंबई इंडियंस ने 11 प्लेयर्स रिलीज किए, आर्चर भी शामिल
मुंबई इंडियंस ने कुल 11 प्लेयर्स रिलीज किए हैं। इसमें 6 विदेशी प्लेयर शामिल हैं, जिसमें इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर भी शामिल हैं। आर्चर चोट की वजह से पिछले सीजन कोई मैच नहीं खेल सके थे।
दिल्ली से सरफराज खान समेत 11 प्लेयर्स रिलीज किए
दिल्ली कैपिटल्स ने टीम से कुल 11 प्लेयर्स रिलीज किए हैं। टीम से बड़े नाम जैसे राइली रूसो, सरफराज खान और रोवमैन पॉवेल रिलीज कर दिए गए हैं। सरफराज खान डोमेस्टिक क्रिकेट में टॉप प्लेयर्स में से एक हैं। पिछले सीजन सरफराज को 4 मैच खेलने का मौका मिला जिसमें वे कुल 53 रन ही बना सके।