दिवाली से पहले धमाका: लगातार छठे दिन बढ़े पेट्रोल के दाम; RAJ में सबसे महंगा, MP दूसरे नंबर पर

author-image
एडिट
New Update
दिवाली से पहले धमाका: लगातार छठे दिन बढ़े पेट्रोल के दाम; RAJ में सबसे महंगा, MP दूसरे नंबर पर

भोपाल. नवंबर आ गया है। तीन दिन बाद दिवाली है, लेकिन इससे पहले ही दिवाली ‘गिफ्ट’ मिल गया। पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दाम में लगातार छठे दिन बढ़ोतरी हुई। तेल कंपनियों ने देश भर में 1 नवम्बर को डीजल के दाम 33 से 37 पैसे, तो वहीं पेट्रोल के दामों (prices) में 31 से 44 पैसे का इजाफा किया है। दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 35-35 पैसे का इजाफा हुआ है। इन नई कीमतों के लागू हो जाने के बाद देश में सबसे ज्यादा पेट्रोल-डीजल की कीमतें राजस्थान (Rajasthan) और मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में हैं। राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 122.32 रुपए और डीजल 113.21 रु प्रति लीटर हो गया है। मध्य प्रदेश में पेट्रोल की कीमत 121.44 रुपए और डीजल 110.66 रु प्रति लीटर है।वहीं, मध्यप्रदेश के कई शहरों में पेट्रोल 121 रुपए प्रति लीटर के करीब बिक रहा है। वहीं राजस्थान और मध्यप्रदेश में डीजल ने भी यहां शतक मार दिया है। कुछ जिलों में डीजल की कीमत 100 रुपए से भी ज्यादा हो गई है। दिल्ली में पेट्रोल 109.69 रुपए है वहीं डीजल 98.42 रुपए है।

डीजल-पेट्रोल के दान कैसे तय होते ?

हर दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। और सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है। 

Madhya Pradesh Rajasthan crude oil petrol diesel rate