भोपाल. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर संघ (Digvijay Singh on Sangh) पर निशाना साधा। 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस (Rashtriya Yuva Diwas) के मौके पर कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इसमें कांग्रेस सांसद ने कहा- दिग्विजय सिंह ना तो हिंदू विरोधी था, ना है और ना रहेगा। कट्टरता (bigotry) का विरोध किया था और करता रहूंगा। RSS एक खास धर्म का विरोध करता है, इसलिए मैं उसे सनातन धर्म का मानता हूं।
भोपाल में कांग्रेस नेता @digvijaya_28 का बयान@INCMP @BJP4MP @vdsharmabjp @RSSorg pic.twitter.com/xqEdtfoAib
— TheSootr (@TheSootr) January 12, 2022
10 जनवरी को ये बोले थे दिग्विजय: दिग्विजय ने इंदौर में कहा था कि आप ऐसे संगठन से लड़ रहे हैं, ये ऊपर से नहीं दिखता। जैसे दीमक घर में या किसी वस्तु में लगती है, उस तरह से (संघ) काम करता है। जब मैं ऐसा कहूंगा तो सबसे ज्यादा गालियां मैं खाऊंगा, क्योंकि मैंने RSS की तुलना दीमक से कर दी। आरएसएस के लोग मुझसे बहस करें, उनका संगठन है कहां? तुम्हारा अस्तित्व कहां है, रजिस्टर्ड संस्था कहां है? ये केवल गुपचुप तरीके से काम करते हैं। छोटे-छोटे काम करेंगे और खुलेआम कुछ नहीं करेंगे। गुप्त रूप से बात करेंगे, कानाफूसी करेंगे, गलत भावना फैलाएंगे। मैं पूछना चाहता हूं कि आरएसएस ने संगठन के रूप में कोई धरना दिया, आंदोलन किया। कभी, कहीं आम जनता, किसान, मजदूर की लड़ाई लड़ी। कभी ऊपर से नहीं आएंगे। वो आपके घर आएंगे और चाय पीकर जाएंगे।
ये भी बोले थे दिग्विजय
- 25 सितंबर 2021 (नीलम पार्क, भोपाल): जिसने बचपन से सरस्वती शिशु मंदिर से लोगों के दिल और दिमाग में दूसरे धर्मों के खिलाफ नफरत पी हो। वही नफरत का बीज धीरे-धीरे आगे बढ़कर देश में सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ता है। सांप्रदायिक कटुता और धार्मिक उन्माद पैदा करता है। इससे देश में दंगे-फसाद होते हैं।