मंत्रों के बीच भोपाल में पति फेंकेंगे वरमाला, हवन वेदी में जलेगा शादी का एल्बम, पत्नी को छोड़ने लिए जाएंगे सात उलटे फेरे 

author-image
Vivek Sharma
एडिट
New Update
मंत्रों के बीच भोपाल में पति फेंकेंगे वरमाला, हवन वेदी में जलेगा शादी का एल्बम, पत्नी को छोड़ने लिए जाएंगे सात उलटे फेरे 

Bhopal. अभी तक आपने विवाह की मधुर शहनाई सुनी होंगी, कई ऐतिहासिक विवाह समारोह में शामिल हुए होंगे और शादी के फेरों का भी उत्साह से आनंद लिया होगा, आपके जेहन में कई यादगार शादियां होंगी जिनको आज तक आप नहीं भूल पाए लेकिन यदि आप आपको कोई विवाह विच्छेद समारोह में ले जाए तो क्या कहेंगे। जी हां यह बिल्कुल सत्य है।  यह अनोखा समारोह राजधानी में 18 सिंतंबर को सुबह 11 बजे  रायसेन रोड स्थित फ्लोरा फार्म एंड रिसोर्ट में होगा जिसके लिए जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। जानकारी के अनुसार इसमें जयमाला विसर्जन, सदबुद्धि शुद्धिकरण यज्ञ, बारात निर्गमन, पुरुष संगीत जैसी रस्में भी होंगी। साथ ही मुख्य अतिथि द्वारा विवाह विच्छेद की डिग्री वितरण सहित कई कार्यक्रम होंगे।



विवाह



पत्नी पीड़ित संगठन कर रहा मदद




बताया जा रहा है कि इस समारोह के लिए एक पत्नी पीड़ित संगठन है। इसमें बड़ी संख्या में सदस्य हैं। इस संस्था का नाम भाई वेलफेयर सोसाइटी है जो ऐसे लोगों की मदद करती है जो अपनी पत्नियों से प्रताड़ित हैं। सोसाइटी के सदस्य जकी अहमद के अनुसार उनकी संस्था प्रताड़ित पतियों की मदद देती हैा बीते ढाई-तीन साल में करीब 18 लोगों के विवाह विच्छेद हुए हैं। उन्होंने कहा कि विवाह विच्छेद अच्छी किसी भी तरह से ठीक नहीं है, लेकिन यह विच्छेद 5-10 साल कानूनी लड़ाई लड़ने के बाद होता हैा वास्तव में उस जोड़े का संबंध तो उसी दिन खत्म हो गया था, जिस दिन पत्नी ने एफआईआर की थी। अब सालों लड़ने के बाद, लाखों रुपये भरण-भोषण में देने के बाद कुछ पति केस जीते हैं, तो कुछ ने समझौता कर केस बंद करवाया है। इस दौरान भारी भरकम रकम बतौर निर्वाह निधि ली, लाखों रुपये लेकर पति को कंगाल कर दिया, पूरे परिवार पर दहेज प्रताड़ना का झूठा केस लगाकर फंसाया और आखिरकार कई सालों के संघर्ष के बाद फैसला पति के हक में हुआ और विवाह विच्छेद हुआ।



संस्कृति बचाओ मंच ने किया विरोध, कहा- प्रशासन शीघ्र रोके



दूसरी ओर इस अनोखे समारोह के लिए हिंदू संगठन मुखर होने लगे हैं। प्रमुख हिंदूवादी संगठन संस्कृति बचाओ मंच ने इसका कड़ा विरोध किया है। मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने भाई वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित विवाह विच्छेद समारोह पर अपनी आपत्ति जताई साथ ही चेतावनी दी कि अगर यह आयोजन किया जाएगा तो इसके खिलाफ प्रदर्शन करेंगे एवं इनके खिलाफ गृहमंत्री को ज्ञापन देंगे और अपराधिक प्रकरण दर्ज कराया जाएगा। हमारी भारतीय संस्कृति के खिलाफ किसी भी प्रकार का आघात बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।




— TheSootr (@TheSootr) September 10, 2022


Divorce ceremony going to be held in Bhopal on September 18 Divorce ceremony Divorce ceremony in Bhopal भोपाल में विवाह विच्छेद समारोह भोपाल में अनोखा समारोह भोपाल में पत्नी पीड़ित संगठन पत्नी पीड़ित संगठन भाई वेलफेयर सोसाइटी पीड़ित पतियों के लिए पत्नी उत्पीड़न संघ