सरकार के रोड सेफ्टी एड पर बवाल, अक्षय कुमार ने 6 एयरबैग वाली कार के बताए फायदे; यूजर्स बोले- क्या ये दहेज का समर्थन

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
सरकार के रोड सेफ्टी एड पर बवाल, अक्षय कुमार ने 6 एयरबैग वाली कार के बताए फायदे; यूजर्स बोले- क्या ये दहेज का समर्थन

DELHI. केंद्रीय सड़क,परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने रोड सेफ्टी को लेकर एक वीडियो ऐड बनाया है, जिसकी जमकर आलोचना हो रही है। इस ऐड में बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार पुलिस अफसर बने हैं और वे एक पिता को उसकी बेटी की विदाई के समय 6 एयरबैग वाली कार के फायदे गिना रहे हैं। वीडियो 9 सितंबर को रिलीज हुआ था, लेकिन अब यह विवादों में घिर गया है। सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे हैं, क्या ये दहेज का समर्थन है।



अक्षय कुमार ने इस ऐड के अलावा 2 और वीडियो में भी काम किया है। ये तीनों ऐड देशभर में चलाए जा रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान के तहत बनाए गए हैं। इन्हें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्विटर पर शेयर किया है।




— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) September 9, 2022



विज्ञापन में दहेज में कार देने का सपोर्ट



केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें दिखाया गया है कि पुलिस अफसर बने अक्षय कुमार बेटी की विदाई पर रोते हुए पिता से कह रहे हैं कि ऐसी गाड़ी में बेटी को विदा करोगे तो रोना तो आएगा ही। पिता पूछता है- क्या कमी है इस गाड़ी में, इस पर अक्षय कहते हैं कि एयरबैग तो बस दो हैं।



इसके बाद कार बदल जाती है, और दूल्हा कार में 6 एयरबैग गिनता नजर आता है। हालांकि, इस पूरे विज्ञापन में दूल्हे के माता-पिता नहीं दिखाई देते हैं। न ही ये बताया जाता है कि ये कार उन्हें गिफ्ट के तौर पर, दूसरे शब्दों में कहें तो दहेज के तौर पर दी जा रही है।



यूजर्स और नेता कर रहे पोस्ट पर कमेंट



वीडियो वायरल होने के बाद कई यूजर्स इस पर सवाल उठा रहे हैं। शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने लिखा- क्या सरकार इस विज्ञापन के जरिए कार सेफ्टी को बढ़ावा दे रही है या दहेज प्रथा को बढ़ावा देने के लिए पैसा खर्च कर रही है। कुछ लोगों ने यह भी कहा कि कैसे सरकार बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर अपनी जिम्मेदारी से हाथ धो रही है। और बचने के लिए टॉप मॉडल व्हीकल्स का प्रमोशन कर रही है।


केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी यूजर्स और नेता ने सरकार पर साधा निशाना रोड सेफ्टी वाले एड में दहेज का सपोर्ट विवादों में घिरे अक्षय कुमार Union Transport Minister Nitin Gadkari users and leaders targeted the government dowry support in road safety ad Akshay Kumar surrounded by controversies