मुंबई. क्रूज ड्रग्स केस (Cruise Drugs Case) में आर्यन खान (Aryan Khan) को जमानत मिल चुकी है, पर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) के बयानों की वजह से ये केस सुर्खियों में है। अब भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के पूर्व अध्यक्ष मोहित कंबोज ने नवाब पर 100 करोड़ का मानहानि केस किया है।
मोहित पर लगातार आरोप लगा रहे थे नवाब
पिछले कई दिनों से नवाब लगातार बीजेपी नेता मोहित कंबोज और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगा रहे थे। मुंबई ड्रग्स केस में भी लगातार उनके परिवार का कनेक्शन रखा जा रहा था। इस वजह से 9 अक्टूबर को मोहित ने नवाब के नाम एक नोटिस (Notice) भेजा था। उस नोटिस में जोर देकर कहा गया था कि बिना सबूत के किसी भी तरह का बयान देना गलत है। नवाब ने नोटिस के बावजूद भी हमले जारी रखे और 11 अक्टूबर को फिर उनके परिवार पर निशाना साधा।
लीगल एक्शन की तैयारी
मोहित कंबोज ने मलिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई (Legal Action) की तैयारी कर ली है। पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने के साथ ही बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay HC) में नवाब पर 100 करोड़ का मानहानि केस भी ठोका है। बॉम्बे HC में दायर याचिका में मोहित ने बताया कि वे बीजेपी में हैं और उनका कारोबार भी है। नवाब मलिक के तथ्यहीन आरोपों ने उनकी इमेज खराब करने की कोशिश की है।